चित्तौड़ प्रांत - ढाई लाख लोगों का तीन दिवसीय पंचयज्ञ से परम वैभव परिवार ई शिविर सम्पन्न

 

  भीलवाड़ा हलचल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रांत ने कोरोना के महासंकट काल में स्वास्थ्य, सकारात्मकता व सक्रियता के लिए तीन दिवसीय ई परिवार शिविर का आयोजन किया गया ।
                ई शिविर में 3,983 स्थानों के 51,429 परिवारों के लगभग 2.5 लाख परिवारजनों ने तीन दिवसीय परिवार ई शिविर में सहभाग किया । महत्वपूर्ण है कि 9113 परिवारों ने पहली बार संघ के कार्यक्रम में सहभाग हुआ । इस शिविर में 1,10,085 महिलाएं और 1,35,017 पुरुष जुड़े थे ।
प्रांत के कुटुंब प्रबोधन संयोजक सियाराम विजयवर्गीय ने बताया कि कोराना की दूसरी लहर के घातक परिणाम के कारण जो समाज में भय और अविश्वास का भव पैदा हुआ था उसकी जगह परिवारों में विश्वास का भाव, भयमुक्त और सकारात्मक वातावरण बनाने के उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया ।
कोराना काल की परिस्थिति के कारण घरों से बाहर जाना संभव नहीं था । अपने ही घर में रहते हुए प्रातः एक घंटा शारीरिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने परिवार स्वास्थ्य को अच्छा करने के लिए, चर्चा और बौद्धिक द्वारा  वैचारिक चिंतन करते हुए अपना कुटुंब आदर्श कुटुंब बने और समाज भक्ति व देशभक्ति का भाव जगाने का प्रयत्न करने में, साथ ही रात्रि कार्यक्रमों द्वारा आनंद ~सहजता और मनोरंजन का वातावरण बनाने में  ई शिविर का सफल आयोजन हुआ ।
शिविर में पहले दिन संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य  सुरेश   सोनी ने दूसरे दिन राजस्थान क्षेत्र प्रचारक  निंबाराम  और तीसरे दिन अखिल भारतीय कुटुंब प्रबोधन संयोजक   रविंद्र   जोशी नागपुर ने स्वास्थ्य, परिवार की व्यवस्थाएं, व्यक्तिगत जीवन की उन्नति और उससे राष्ट्र की उन्नति करते हुए परम वैभव की प्राप्ति कैसे हो ।  इन विषयों पर अपना विचार प्रकट किया
इसके अतिरिक्त शिविर में अनेक परिवारों ने घरों में श्रम साधना की,  सेवा कार्य किए गए और संध्या काल में आरती अथवा हनुमान चालीसा के पाठ भी किए ।
इस शिविर की पूर्व तैयारी के दृष्टि से दो दिन ऑनलाइन पंजीयन किया गया । पंजीकृत परिवारों के  3551 व्हाट्सअप समूह बनाए गए । इस शिविर के सफल संचालन के लिए 7434 कार्यकर्ताओं की सक्रियता रही ।

भीलवाड़ा विभाग में भीलवाड़ा महानगर में सात स्थानों पर 100 शाखाएं व 18 मिलन 3 नए स्थान 1397  परिवार  से 3509 पुरुष 2626 मातृशक्ति योग 6135  534 कार्यकर्ता 119 व्हाट्सएप्प समूह बने ऐसी प्रकार भीलवाड़ा जिले में 168 स्थान पर 102 शाखाये 32 मिलन 50 नए स्थानों से 1539 परिवार से 4987 पुरुष 4548 मातृशक्ति योग 9535 203 कार्यकर्ता 111व्हाट्सएप्प समूह आसींद जिले में 154 स्थान पर 108 शाखाये 34 मिलन 37 नए स्थानों से 1142 परिवार 4010 पुरुष 3159 मातृशक्ति योग 7169 332 कार्यकर्ता 96 व्हाट्सअप समूह व शाहपुरा जिले में 262 स्थान पर 159 शाखाये 64 मिलन 52 नए स्थानों से 2919 परिवार 9385 पुरुष 8634 मातृशक्ति योग 18019 कार्यकर्ता 435 व्हाट्सएप्प समूह 228 ऐसे मिलाकर पूरे भीलवाड़ा विभाग में 591 स्थान पर 469 शाखाये 148 मिलन 142 नए स्थानों से 6997 परिवारो से 21891 पुरुष 18967 मातृशक्ति योग  40858 ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना