मूला हत्याकांड का खुलासा, वारदात स्थल पर मिली फोटो बना सुराग, एक गिरफ्तार, एक की तलाश

 


  भीलवाड़ा (हलचल) । कबारा बड़ा गांव के मूकबधिर मूला कुमावत की हत्या का राजफाश करते हुये मंगरोप पुलिस ने चित्तौडग़ढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र के लालसिंह जी का खेड़ा निवासी नैना पुत्र कालू बंजारा  को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है। 
वारदात का खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जौधा ने रविवार को पत्रकार वार्ता में किया। उन्होंने बताया कि मंगरोप थाने के काबरा बड़ा गांव से 30 मार्च को मूला पुत्र नंदा कुमावत लापता हो गया था। वह मूकबधिर था। पुलिस ने मूला की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। 
इस बीच, 25 अप्रैल को लापता मूला का नरमुंड शहर के भीमगंज थाना इलाके के नेहरु विहार के सूने क्वार्टर में मिला था। कपड़ों व जूतों आदि सामान के आधार पर नरमूंड की पहचान मूला के रूप में उसके भाई नाथू ने की थी। पुलिस ने मामले की जांच की। मामला हत्या का प्रतित होने पर पुलिस ने जांच की गति बढ़ाई। एएसपी का कहना है कि नरमूंड मिलने के दौरान एक आरोपित की फोटो पुलिस को मौके पर मिली थी, जो वारदात के दौरान गिर गई थी। इसी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुये आज नैना पुत्र कालू बंजारा  को गिरफ्तार कर लिया। कत्ल लूट के इरादे से करना बताया गया है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा