उपखंड स्तर पर वैक्सीन लगाने में धांधली,भाजपा का विरोध, कलेक्टर को शिकायत की

 


  भीलवाड़ा हलचल। उपखण्ड स्तरों पर चल रहे 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण भीलवाड़ा अभियान में फ्रंट लाइन वर्कर्स के नाम पर अवैध रुप से सत्ता धारी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को ऑफलाइन वैक्सीन लगाने का भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली  एव  मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने जबरदस्त विरोध किया है  और कहा कि नियमानुसार ऑनलाइन  वैक्सीन ही लगाया जाए

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा माण्डलगढ़ विधानसभा के उपखंड बिजौलियां करेड़ा सहित अन्य कई उपखंड क्षेत्रो में भी 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान में प्रतिदिन 50 वैक्सीन ऑनलाइन बुक की जा रही है और अन्य 50 ऑफ लाइन रखकर फ्रंट लाइन वर्कर्स के लगाने की आड़ में आधी से ज्यादा वैक्सीन सत्ता धारी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को गलत रूप से राजनीतिक दबाव में आकर लगाई जा रही है ।

 प्रभावशाली लोग अपने राजनीतिक प्रभाव का गलत इस्तेमाल करके फ्रंटलाइन वर्कर का हक छीनने का घृणित कार्य कर रहे है। और वैक्सीन लगाने में भी सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी  ओछी राजनीति कर रहे हैं

इस सबंध में  सांसद सुभाष बहेड़िया,जिलाध्यक्ष लादू  तेली,विधायक गोपाल खंडेलवाल को  क्षेत्रवासियों ने इस गंभीर समस्या से अवगत कराया था  इस पर मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने जिला कलेक्टर एवं एसडीएम से एवं सांसद सुभाष बहेड़िया ने सीएमएचओ से  ऑफलाइन  वैक्सीन लगाने का  विरोध करते हुए वार्ता कर  तुरंत ऑफलाइन प्रक्रिया बंद करने का आग्रह किया  और नियमानुसार वैक्सीन लगाने के लिये कहा यदि तुरंत समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भाजपा इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और जिलेभर में जबरदस्त आंदोलन चलाया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी

इस विषय मे मनोज जैन गोधा भाजपा मंडल अध्यक्ष बिजोलिया  संजय धाकड़ जिला उपाध्यक्ष भाजपा हर्षेन्द्रा  कँवर जिला मंत्री ने  भी मेल कर इस गंभीर समस्या से अवगत कराते हुए जिला कलेक्टर  से निवेदन किया है की आप तुरंत प्रभाव से टीकाकरण में ऑफलाइन प्रक्रिया बन्द करवाये  और आम जनता को राहत पहुंचाएं

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना