लाॅकडाउन में पशुपालन, फसल उत्पादन एवं बागवानी की सलाह

 


 भीलवाड़ा हलचल।  वैश्विक महामारी कोरोना को मध्यनजर रखते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा ने किसान भाईयों हेतु एडवाइजरी जारी की है ताकि कृषि से सम्बन्धित कार्य प्रभावित न हो। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. सी. एम. यादव ने बताया कि पशुपालक डेयरी में पशुओं की ठांण को स्वच्छ रखें तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें। डेयरी में काम आने वाले उपकरणों एवं बर्तनों को साबुन के पानी से अच्छी तरह साफ करें। मुर्गीपालक मुर्गीघर को सैनिटाइज करे तथा अण्डों का सुरक्षित भण्ड़ारण करें। पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु पशु चिकित्सक द्वारा टीकाकरण करवायें। छोटे बछड़ें-बछड़ियों में पेट के कीड़े मारने की दवा देते रहें। अधिक आमदनी हेतु घर के पिछवाड़े आँगन में प्रतापधन मुर्गीपालन करें। कौशल विकास हेतु ग्रामीण महिलाएँ केन्द्र द्वारा आयोजित प्रशिक्षणों में भाग लेवें। डाॅ. यादव ने जैविक पोषण वाटिका की स्थापना के लिए पालक, धनियाँ, मिर्च, भिण्ड़ी, लौकी, तुरई, करेला के पौधारोपण और खाद-उर्वरक की तकनीकी बताते हुए फल एवं सब्जियों का मूल्य संवर्धन कर आय में वृद्धि करने के टिप्स दिए।

शस्य वैज्ञानिक डाॅ. के. सी. नागर ने बताया कि किसान भाई फसल बीमा अवश्य करवायें। मानसून की वर्षा आने से पूर्व खरीफ की फसलों के उन्नत किस्म के बीज खरीद कर रख लें और मानसून की वर्षा आते ही मक्का एवं ज्वार का बीजोपचार कर बुवाई करें। खरपतवार प्रबन्धन हेतु मक्का एवं ज्वार की फसल में एट्राजीन एक किलोग्राम प्रति हैक्टर की दर से बुवाई के तुरन्त बाद 600 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। अधिक उपज हेतु खेतों में गोबर की खाद डालें। मृदा, जल एवं वायु में प्रदूषण को रोकने के लिए जैविक आधारित सब्जियों एवं फसलों का उत्पादन करें। उन्नत के किस्म के बीज प्रयोग में लेवें और बीजोपचार करें। मृदा परीक्षण करवाकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड की सिफारिशों के अनुसार कृषि कार्य करें। 
केंद्र के बागवानी विशेषज्ञ राजेश जलवानिया ने बताया कि इन दिनों खीरा वर्गीय सब्जियों जैसे करेला, खरबूजा, तुरई, ककड़ी आदि में फल मक्खी का प्रकोप भी देखा जा रहा है। इसके आक्रमण से फल काणे हो जाते है जिससे किसानो का उचित दाम नहीं मिल पाता इसके नियंत्रण हेतु ग्रसित फलों को तोड़कर जमीन में गाड़कर नष्ट करें एवं क्यूनोलफोस 25 ई. सी . का 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से या प्रोफेनोफोस 50 ई. सी. का 1 मिलीलीटर प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें। आवश्यकतानुसार 10 से 15 दिन बाद छिड़काव को दोहरावें। अधिक जानकारी के लिए केन्द्र द्वारा स्थापित किसान हेल्पलाइन के नम्बर 9414785280, 9413149173 एवं 7230913455 पर सम्पर्क करें।        

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना