आरके कॉलोनी में चली तलवार और कुल्हाड़ी, दो युवक घायल


 भीलवाड़ा हलचल। शहर में लॉकडाउन के बावजूद आपराधिक घटनायें थम नहीं रही है। ताजा वारदात बुधवार को शहर की आरके कॉलोनी में हुई, जहां कुछ लोगों ने दो युवकों पर तलवार, कुल्हाड़ी आदि से हमला कर दिया। जहां इस हमले में घायल दोनों युवकों को एमजीएच में भर्ती करवाया गया है। सुभाषनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 
सुभाषनगर पुलिस ने हलचल को बताया कि कावांखेड़ा निवासी आजाद हुसैन पुत्र मुबारिक हुसैन बिसायती ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई आबाद हुसैन आज सुबह सात बजे छोटी पुलिया की ओर से जानवरों के लिए रिजका लेकर अपने घर आ रहा था। बाबू मोहम्मद के घर के सामने वह पहुंचा था कि बाबु भाई, आजाद मोहम्मद, शहजाद मोहम्मद, पीरु मोहम्मद, शहजाद मोहम्मद, बिल्लु, कंचन बाई, बशीरन बानु, माफिया बानो, राबिया बानो ने रास्ता रोक लिया। इसके बाद आबाद हुसैन पर कुल्हाड़ी, तलवार, सरिया, फरसा व डंडे से हमला कर दिया। आबाद चिल्लाया तो उसे बचाने के लिए शाबास हुसैन, रुखसाना बाने, रानु बानो दौड़कर आये। इन लोगों पर भी आरोपितों ने जान से मारने की नीयत से तलवार व कुल्हाड़ी, परसा व डंडे से हमला किया। इससे आबाद हुसैन व शाबाद हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, सरेआम हमले की इस वारदात से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई। 
उधर, सूचना पर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया अस्पताल पहुंची और मामले में एफआईआर लेते हुये मामला दर्ज किया।  पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत