स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मंत्री आँजना ने दी श्रद्धांजलि एवं कोरोना सुरक्षा सामग्री का किया वितरण

 


 निम्बाहेड़ा  भीलवाड़ा हलचल।  सहकारिता मंत्री उदयलाल आँजना ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व॰ राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी ।

पेंच एरिया स्थित कॉंग्रेस कार्यालय पर नगर व ब्लॉक कॉंग्रेस द्वारा आयोजित पुण्यतिथि समारोह के मौके पर आँजना सहित प्रमुख पदाधिकारियों ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि की । आँजना ने चिकित्सा सेवा के लिए विधायक मद से निम्बाहेड़ा चिकित्सालय में एक और एंबुलेंस देने की घोषणा भी की ।

इस अवसर पर मंत्री आँजना ने संबोधित करते हुए कहा की इस कोरोना काल में मुख्यमंत्री व पीसीसी के निर्देशानुसार स्व राजीव गांधी की पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाने के साथ साथ कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए गाँव गाँव तक मास्क व सेनेटाइजर पहुंचाने का लक्ष्य भी रखा गया है । आँजना ने पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया की हर व्यक्ति तक मास्क व सेनेटाइजर पहुंचाएँ चाहें एक लाख क्यूँ ना बांटने पड़े ए ताकि कोरोना पर शीघ्र नियंत्रण कर पाएँ । आँजना ने कोरोना की इस दूसरी लहर में मृत्यू दर बढ्ने पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से अपील की के सावचेत रह कर ही कोरोना से निजात मुमकिन है ।

आँजना ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर व ब्लेक फंगस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की भारत सरकार व राज्य सरकारें हर इस महामारी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है । उन्होने बताया की शीघ्र ही क्षेत्र चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएंगे ।

आँजना ने जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से अपील की के वे अपने साथ मास्क व सेनेटाइजर रखें और कोई व्यक्ति यदि बिना मास्क दिखे तो उसे मास्क देकर पाबंद करें की ए अपने परिवार के साथ समाज को खतरे में ना डाले ।

मंत्री आंजना द्वारा श्रद्धाजलि देने के पश्चात निम्बाहेड़ा छोटीसादडी क्षेत्र के लिए पांच हजार मास्क एवं सेनेटाइजर कोरोना सुरक्षा सामग्री युथ कांग्रेस एवं एन.एस.यु.आई के कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराई तत्पश्चात छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी छात्रसंघ उपाध्यक्ष विक्रम अहिरए  छैन्प् ब्लॉक अध्यक्ष संजय उपाध्यायए युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष बलवंत जाटए प्रदीप जाट एवं राहुल सेन द्वारा प्राथमिक सेवा केन्द्रो एवं सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रो बाडी, बिनोता, मण्डलाचारण, लसड़ावन, सतखण्डा, अरनोदा पर जाकर डाॅक्टर एवं नर्सिग स्टाॅफ को कोरोना सुरक्षा सामग्री वितरित किया

इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झंवर, पालिकाध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा, नगरपालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद ऊर्फ शिब्बी, जिला कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, जिला कांगे्रस एस. टी. प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोहर सिंह मीणा , जिला कांग्रेस सचिव एवं सरपंच भोपराज टांक, वरिष्ठ पार्षद बंशीलाल राईवाल, विधानसभा युवा कागेस के पुर्व अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, विधानसभा क्षेत्र युवा कांगेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, नगर प्रवक्ता नुसरत खान, मुकेश पारख, आंनद सालेचा, पार्षदगण, सरपंच, पार्टीजन एवं पत्रकारगण सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना