न्यायिक अधिकारीयों,कर्मचारियों एवं अधिवक्ता को लगाए जा रहे है वैक्सिन

 

 भीलवाड़ा हलचल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश चन्द्र प्रकाश श्रीमाली के निर्देशानुसार भीलवाडा मुख्यालय के सभी न्यायिक अधिकारीयों ,कर्मचारियों एवं उनके परिजनों एवं अधिवक्तागण एवं उनके परिजनों को कोरोना की वैक्सिन लगाई जा रही हैं ।

नोडल अधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव  अपर जिला न्यायाधीश  महेन्द्र कुमार दवे ने बताया कि   जिला एवं सेशन न्यायाधीश के निर्देशानुसार भीलवाडा मुख्यालय के सभी न्यायिक अधिकारीयों , कर्मचारियों एवं उनके परिजनों एवं अधिवक्तागण एवं उनके परिजनों को कोरोना की वैक्सिन लगाई जा रही हैं । अब तक 18 तथा 45 से अधिक आयु के दोनो वर्गो के कुल 215 व्यक्तियों को वैक्सिन लगाई जा चुकी है। शेष बचे हुए न्यायिक अधिकारीयों ,कर्मचारियों एवं उनके परिजनों एवं अधिवक्तागण को भी वैक्सिन लगाई जाने की कार्यवाही जारी है। जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने  जिले के सभी तालुका मुख्यालयों पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारियों,कर्मचारियों,अधिवक्तागण एवं उनके परिजनों को भी प्राथिमकता से वैक्सिन लगाई जाने के निर्देश जारी किय है।

इसी क्रम में  महेन्द्र कुमार दवे ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भीलवाडा जिले के कोविड 19 महामारी से संक्रमित मरीजो की चिकित्सीय समस्याओं के निवारण हेतु हेल्पलाईन नम्बर 8306002107 एवं 01482-294713 स्थापित किया गया हैं जो प्रतिदिन 24 घण्टें कार्यरत हैं । कोई  भी मरिज या परिजन सहायता एवं जानकारी हेतु उक्त नम्बर पर फोन कर सकते हैं । हेल्पलाईन के प्रचार प्रसार हेतु हेल्पलाईन के नम्बर के बैनर जिले के सभी कोविड सेन्टर पर लगाये गये हैं । सचिव   महेन्द्र कुमार दवे ने लोगो से काविड गाईडलाइन में दिये गये निर्देशों की पालना करने की अपील की ।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना