लाइट कटौती से परेशान क्षेत्रवासी


शाहपुरा किशन वैष्णव। कोरोना महामारी के चलते लोकडाउन होने व प्रशासन की सख्ती के चलते आमजन को घर में ही रहना पड़ता है।बाहर निकलना सख्त मना है ओर ऊपर से लाइट कटौती ने आमजन को परेशान कर रखा है।जानकारी के अनुसार सुरजपुरा ग्रिड से आने वाली लाइट सप्लाई से खामोर,बिलिया,सहित क्षेत्रवासी परेशान हैं जब चाहे जब लाइट कटौती होती है विद्युत विभाग की मनमानी से आमजन परेशान है लॉकडाउन में पूरे दिन भर गर्मी व उमस से आमजन परेशान रहते है ओर लाइट है कि बार बार जाती आती है क्षेत्रवासियों को पूरी तरह सप्लाई नहीं मिलने से रोष व्याप्त है।कभी 6 घंटे कभी 5 घंटे लाइट कटौती रहती है गुरुवार सुबह से 3:30 बजे तक लाइट कटौती रही जिससे आमजन परेशान है।क्षेत्र में गर्मी आने के बाद कभी भी लाइट आपूर्ति बराबर नहीं रही।दोपहर को पसीने से तरबतर लोगों के हाल बेहाल हो रहे है ऐसे में क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में बिजली नहीं मिल पाने से भीषण गर्मी में आमजन के हाल बेहाल हो रहे है। भरी दुपहरी में लगातार दो-तीन घंटे तक बिजली के अभाव में एक-एक पल जीना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण उपभोक्ता कटौती को लेकर ग्रिड पर या विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क करते है तो एक ही रटा रटाया जबाब मिलता है कि थोड़ी देर में आ जाएगी। लेकिन वास्तविकता का कोई भरोसा नहीं कब लाइट आएगी।क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बार-बार कट रही है। इससे पिछले कई दिनों से ग्रामीणों को परेशानी आ रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा