ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समैत अन्य उपकरण चिकित्सालय में भेंट

 


 दूनी/टोंक(रिपोर्ट हरि शंकर माली)। कोरोना की दूसरी लहर ने जहाँ प्रदेश सहित पूरे देश मे हाहाकार मचा रखा है। गाँवो तक फैले संक्रमण ने भयंकर रूप धारण किया हुआ है । ऑक्सिजन की किल्लत से जहां लोगो की जान जा रही है । ऑक्सिजन की कमी से दूनी व आस पास के गाँवो में कोई दिक्कत ना हो इसीलिए 

क्षेत्र के शिक्षकों और अन्य राजकीय सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों तथा भामाशाहों के सहयोग से संचालित " मिशन ऑक्सीजन" के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय दूनी में चिकित्सकीय उपकरण भेंट किये गए। इस अभियान की शुरुआत मिशन ऑक्सीजन के नाम से व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से राशि एकत्रित करने से हुई।  इस अभियान से प्राप्त राशि से दूनी के राजकीय चिकित्सालय को लगभग एक लाख अस्सी हजार मूल्य के दो ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, एक नेबुलाइजर, छ पल्स ऑक्सीमीटर, एक थर्मल स्कैनर, पाँच सौ ग्लव्स आदि उपकरण भेंट किये।

राजकीय चिकित्सालय दूनी के चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा, डॉ सतीश जोहरवाल और प्रयोगशाला इंचार्ज सीताराम बैरवा को उपकरण सौंपे गए। इस अवसर पर  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोती लाल ठागरिया, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजीव शर्मा, रामावतार बलाई सरपंच ग्राम पंचायत दूनी, दिव्यांश महेंद्र भारद्वाज सरपंच ग्राम पंचायत आवां, भंवर लाल कुम्हार, प्रमोद स्वर्णकार, राकेश तिवारी, देवेंद्र भारद्वाज, रमेश शर्मा, नवीन पाराशर, सुरेंद्र सिंह नरुका, प्रवीण जांगिड़, मुरारी लाल मीणा, मनोज कुमार मीणा, अवधेश झंवर, अंशुल शर्मा आदि उपस्थित रहे। 

मिशन ऑक्सीजन की ओर से कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण भी किया गया जिससे कि कोविड गाइडलाइन की अनुपालना हो और सभी सहयोगकर्ता घर बैठे इस आयोजन में सम्मिलित हो सकें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना