अरवड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कोर ग्रुप की बैठक हुई

 

 धनोप राजेश शर्मा  । सोमवार को ग्राम पंचायत अरवड में पंचायत स्तरीय कोरोना कोर कमेटी की बैठक धारा सिंह मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें कोरोना कोर ग्रुप कमेटी के सदस्यो व बीएलओ तथा कोरोनावायरस ने भाग लिया। प्रभारी मीणा ने सभी को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा जारी त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लोक डाउन के तहत प्रमुख दिशा निर्देश की पालना सुनिश्चित की जावे। वर्तमान में ग्राम पंचायत में तृतीय आई एल आई सर्वे की बुथवार समीक्षा की गई। ग्राम पंचायत में दूसरे सर्वे तक कुल 53 व्यक्ति आई एस आई सर्वे में आए वे सभी स्वस्थ है तथा तृतीय सर्वे में अभी तक चार व्यक्ति पाए गए जिन्हें किट वितरण कर दिए गए। एनम सानिया बानो ने सभी टीम को निर्देश दिए कि तृतीय आई एल आई में पाए जाने वाले रोगियों को सीएचसी संगरिया में कोरोना टेस्ट हेतु भेजे जिसकी जांच आधे घंटे में प्राप्त हो जाएगी। ग्राम पंचायत अरवड के अब तक 11 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए उसमें से 2 कि मोत हो गई व 9 स्वस्थ होने से आइसोलेशन से मुक्त किया। वर्तमान में पंचायत क्षेत्र के अंदर एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी भागचंद मीणा ने सभी कोरोना योद्धाओं का आभार प्रकट किया तथा सतर्क रहने का अनुरोध किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा