शाहपुरा में सेवा भारती ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

 

 शाहपुरा (रमेश पेसवानी)बुद्ध पूर्णिमा के पवित्र एवं शुभ अवसर पर सेवा भारती शाहपुरा जिला एवं शाहपुरा नगर के कार्यकर्ताओं ने लंबे समय से कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर एवं इस महामारी के दौर में अपने परिवार की चिंता न करके निरंतर अपने कर्तव्य के पथ पर दिन-रात कार्य कर रहे पुलिस विभाग, प्रशासन, चिकित्सा विभाग, सफाई कर्मी, कोरोना वॉरियर्स के रूप में निरंतर ड्यूटी कर रहे शिक्षक समाज के बंधु व अन्य समाजसेवियों का सम्मान किया। इस दौरान उनका अभिनंदन स्मृति चिन्ह देकर, माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर किया व उनको इम्यूनिटी के लिए होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एल्बम भेंट कर कृतज्ञता ज्ञापित की। सेवा भारती के पदाधिकारियों ने बताया कि किए गए उपकार के बदले में कतज्ञता ज्ञापित करना हमारी संस्कृति का मूल आधार है अतः निरंतर मार्च माह से लेकर अब तक गली गली, प्रत्येक घर, संपूर्ण शहर की सुरक्षा, चिकित्सा, सफाई में लगे हुए बंधुओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना हमारा परम कर्तव्य बन जाता है.इसको लेकर सभी का सम्मान किया गया। इस शुभ अवसर पर सेवा भारती के कार्यकर्ता नगर संघचालक अरविंद कुमार टेलर, जिला प्रचारक विजेंद्र कुमार, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री कैलाश चंद्र धाकड़, नगर प्रचार प्रमुख विवेक जोशी, नगर संपर्क प्रमुख विनोद जोशी, विनोद कुमार सनाढ्य, नरेश कुमार पारीक, भगवान, मुकेश सेन, अनिल कुमार शर्मा, महावीर शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता.मौजूद रहे। इन सभी ने शाहपुरा नगर के कलिंजरी गेट, उदयभान गेट, त्रिमूर्ति चौराहा पुलिस चौकी शाहपुरा पुलिस थाना, शाहपुरा सेटेलाइट हॉस्पिटल सहित अन्य स्थानों पर जाकर पुष्प भेंट कर माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर  सम्मान एवं अभिनंदन कर कृतज्ञता प्रकट की।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना