काशीपुरी वकील कॉलोनी को सुंदरकांड पाठ के बीच चलित हवन से किया शुद्ध

 


 भीलवाड़ा हलचल। कोरोना वायरस को हवा से खत्म करने के लिए काशीपुरी व वकील कॉलोनी में अनूठा प्रयोग हुआ है। माधव गोशाला की प्रेरणा से शनिवार को क्षेत्रीय पार्षद लक्ष्मी-मुकेश सेन सहित क्षेत्र के लोगों ने राधा कृष्ण मंदिर से पंडित घनश्याम शर्मा के सानिध्य में सुंदरकांड पाठ के बीच चलित हवन से क्षेत्र को शुद्ध व वायरस मुक्त करने का प्रयास किया। पार्षद सहित क्षेत्र के लोग हाथों में हवन पात्र लटकाए माइक पर सुंदरकांड की धुन के बीच गली-गली घूमे। क्षेत्रीय पार्षदा लक्ष्मी मुकेश सेन ने कहा कि वैज्ञानिकों का भी मानना है कि हवन में प्रयोग की जाने वाली सामग्री वातावरण को शुद्ध कर जीवाणुओं का नाश करती है। सेन ने बताया कि हवन के लिए गोबर के कंडे का प्रयोग करते हैं इसमें हवन सामग्री के साथ साथ नीम, बेल, लोबान आदि का प्रयोग भी करते हैं। इससे कुछ ही देर में वातावरण शुद्ध हो जाता है और विषैले तत्वों का नाश होता है। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। सीमित कार्यकर्ताओं  द्वारा यह प्रयोग किया गया। इसमे क्षेत्र के अरुण चौधरी, द्वारका नुवाल, हरिश  सुथार, सुधीर भदादा, गौतम कोठारी, प्रवीण सेन, राजेंद्र पोरवाल, राजेंद्र कोठारी  घनश्याम, पवन ईनाणी आदि का सहयोग रहा। गौरतलब है की कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए हवन टिकिया उपलब्ध कराई जा रही है। संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार बंब के अनुसार वर्तमान समय में कोविड के जीवाणु वायुमंडल में फैल चुके हैं। ऐसा हमारे वैज्ञानिक एवं डॉक्टर बता रहे हैं। वातावरण शुद्धि के लिए हमें अपने घरों में सुबह एवं शाम को हवन टिकिया का उपयोग करते हुए वायुमंडल को शुद्ध करना चाहिए। माधव गौशाला की ओर से हवन टिकिया उपलब्ध कराई जा रही है। इसका निर्माण देसी घी, गाय के गोबर एवं हवन सामग्री से किया गया है। इसके उपयोग से घर वातावरण शुद्ध होता है एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वायरस जनित रोगों से बचाव भी होता है। आमजन टिकिया लेने के लिए परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान के सिटी कार्यालय 29 जी टैक्सटाइल ट्रेड सेंटर, नाकोड़ा टावर के पास गांधीनगर एवं आस्था सुपरमार्केट चित्तौड़ वालों की हवेली के पास भोपालगंज, आरके कॉलोनी में विनोद गोखरू व आरसी व्यास कॉलोनी में कमलेश सोमाणी से संपर्क कर सकते हैं।

 

भाविप संजीवनी प्रकल्प: एक ही दिन में बने 101 संजीवनी मित्र

भीलवाडा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शुरू किए गए नए प्रकल्प संजीवनी प्रकल्प में एक ही दिन में 101 मित्र बने है।  प्रांतीय अध्यक्ष पारस बोहरा ने बताया की परिषद के सदस्यों ने सकारात्मक भाव दर्शाते हुए प्रकल्प को सहर्ष स्वीकार किया।

परिषद परिवार में किसी प्रकल्प के लिए एक ही दिन में 101 सदस्यों की संजीवनी मित्र बनकर स्वीकृति अपने आप में इस प्रकल्प के महत्व को दर्शाती है। परिषद के सभी बंधुओं ने आज इतिहास रचा है और प्रांतीय कार्यकारिणी को नई उर्जा का संबल प्रदान किया है।  निश्चय ही सभी परिषद बंधुओं का दृढ़ संकल्प पूरे देश के लिए एक नजीर बनेगी और इस प्रकल्प के माध्यम से भाविप अपने लक्ष्य को पूरा करने में सफल होगा। बोहरा ने परिषद् के प्रत्येक सदस्य का हार्दिक आभार और साधुवाद् ज्ञापित करते हुए विश्वास जताया की भविष्य में भी सभी का प्रेम व सहयोग इसी तरह बना रहेगा। प्रांतीय अध्यक्ष बोहरा  संजीवनी प्रकल्प के बारे में बताया की इस प्रकल्प का मुख्य उद्देश्य हमारे किसी सदस्य की अकाल मृत्यु होने पर उनको परिवारजन को यह एहसास दिलाना कि परिषद परिवार उनके साथ है और सदैव उनके सहयोग हेतु समर्पित है। प्रकल्प के तहत शाखा के किसी भी सदस्य की मृत्यु के पश्चात दिवंगत सदस्य की पत्नी परिषद परिवार के आजीवन सदस्या रहेंगी। उनकी सदस्यता हॉनरेरी मेंबर के रूप में रहेगी और सदस्यता शुल्क स्वैच्छिक रहेगा।इस प्रकल्प के अंतर्गत प्रांतीय चैरिटेबल ट्रस्ट में अक्षय फंड के नाम से एक कोष का गठन किया जाएगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना