भीलवाड़ा से लापता बुजुर्ग महिला जयपुर में मिली, पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया

 

 भीलवाड़ा हलचल। सदर थाना इलाके से लापता एक बुजुर्ग महिला जयपुर में मिली है। मानसिक रूप से कमजोर यह महिला भटकते हुये वहां पहुंच गई और बुधवार सुबह जवाहर नगर थाना इलाके में बारिश में ठिठुरती गश्ती पुलिस को मिली। पुलिस ने परिजनों की तलाश कर महिला को परिजनों को सौंप दिया गया।  
 सूत्रों के अनुसार, जयपुर के जवाहर नगर थाने के गश्ती दल को एक वृद्ध महिला लावारिस हालत में बारिश में भीगते हुये बुधवार सुबह मिली। भूखी-प्यासी इस महिला को पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम नंदू और भीलवाड़ा में ईंट भट्टे पर काम करना बताया। वह परिजनों का नाम-पता नहीं बता पाई थी।  पुलिस वृद्धा को थाने ले गई। नये कपड़े दिये। थानाप्रभारी अरुण पूनियां ने महिला के फोटो और डिटेल भीलवाड़ा में अपने परिचित पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजे। 
इस दौरान सोशल मीडिया पर भेजे गये इस मैसेज के बाद पता चला कि महिला नंदू बाई  11 मई से भीलवाड़ा से लापता है। गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाने में 12 मई को उसके बेटे बालू लाल और श्यामलाल ने दर्ज करवाई थी। वह नई ईरांस गांव की रहने वाली है। पुलिस ने नंदू देवी के परिजनों से संपर्क किया। इसके बाद दोनों बेटे अपनी पत्नियों के साथ जयपुर के जवाहर नगर थाने पहुंचे, जहां नंदू बाई को इनके सुपुर्द कर दिया गया।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा