कोरोना की अनुमानित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर मंत्री आंजना ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा


  निम्बाहेड़ाए भीलवाड़ा हलचल। प्रदेश के सहकारिता एवं इन्दिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आजना द्वारा सोमवार को देश एवं प्रदेश में कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए  आगामी दिनों में बच्चो को कोरोना संक्रमण महामारी से बचाने और संक्रमित हुए बच्चों का इलाज करने की तैयारियों के संदर्भ में मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा निम्बाहेड़ा नगर क्षेत्र स्थित वन्डर टाउन हालए राजकीय महाविद्यालय स्थित सेमिनार भवन और उपजिला अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही मंत्री आंजना ने स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद बच्चों के आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए सुरक्षित भवन की व्यवस्था करनेए आवश्यक दवाइयों एवं उपकरणों की सुविधा आगामी 7 दिनों में ही सुनिश्चित करने को लेकर उपजिला अस्पताल निम्बाहेड़ा के पीण्एमण्ओण् डाॅण् मंसूर खान को निर्देश दिए। मंत्री आंजना ने कहा की अस्पताल परिसर और राजकीय काॅलेज के सेमीनार भवन में बच्चो के लिए 7 दिनों में ही कोविड आइसोलेशन वार्ड बनाया जाए और इसमेें काम आने वाले आव्शयक उपकरणों की खरीद हेतु शीघ्र रूपरेखा बनाते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी जाए। साथ ही आंजना ने जे.के. मैरिज हॉल में संचालित कोविड केयर सेंटर का भी दौरा किया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री आंजना ने स्वास्थ्य विभाग व नगरपालिका द्वारा कोविड केयर सेंटर पर उपलब्ध करवाई गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

          इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदाए पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस युवक अध्यक्ष व पार्षद रविप्रकाश सोनीए पी.एम.ओ. डॉण् मंसूर खानए नगरपालिका अधिशाषी अभिषेक शर्माए राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉण् कमल नाहर एवं  नर्सिग सुपरिटेंडेंट जितेन्द्र सिंघवी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना