गंगापुर सब्जी मंडी में रविवार को फिर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

 

 गंगापुर - कृषि उपज मंडी में वीकेंड कर्फ्यू के चलते रविवार को भी कोरोना गाइडलाइन की कोई पालना नहीं की जा रही है। सब्जी विक्रेता और सब्जी खरीदने वालों की सैकड़ों की तादाद में भीड़ सुबह मंडी परिसर उमड़ रही है। वहीं बेवजह घूमने वाले लोगों की भी भारी भीड़ सुबह मंडी में पहुंच रही है। आधे से अधिक लोगों के मुंह पर तो मास्क भी नहीं है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं हो रही है। मंडी परिसर में तो सुबह पाऊं देने की जगह भी नसीब नहीं हो रही भारी भीड़ के चलते। सब्जी मंडी में पहुंचने वाले सैकड़ों की तादाद में लोगों में कोरोना का कहर कहीं दिखाई नहीं दे रहा। सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता, सब्जी खरीदने वाले, बेवजह घूमने वाले सभी लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे है। 2 दिन पूर्व ही सहाड़ा तहसीलदार रामप्रसाद खटीक ने कृषि उपज मंडी में कार्रवाई करते हुए तीन होलसेल विक्रेताओं को चालान भी बनाए पाबंद भी किया था। लेकिन आज फिर होलसेल विक्रेताओं व खरीदारों ने करना गाइडलाइन की पालना नहीं की। आज फिर सब्जी मंडी में तो भीड़ का हुजूम उमड़ पड़ा। यहां प्रशासन की कार्रवाई का कोई असर नहीं दिखाई दिया। बेखौफ होकर सब्जी बेचने व खरीदार कोरोना गाइडलाइन जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं।

वही उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि कृषि उपज मंडी में लगातार भीड़ की शिकायत मिल रही है। सोमवार से मंडी में अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी, कोरना गाइडलाइन की पालना करवाई जाएगी।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना