ग्रामीणों को किया जागरूक

 


        रायपुर   किशन खटीक //क्षेत्र में कोरोना गाइड लाइन की पालना के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है।आज ग्राम पंचायत पालरा में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी डॉ. सत्यनारायण तातेला द्वारा ग्राम पालरा, खाननिया और बागरिया बस्ती में बीएलओ द्वारा किए जा रहे आइ एल आई सर्वे का भौतिक सत्यापन किया गया तथा क्षेत्र में उपलब्ध आई एल आई मरीजों पहचान तथा कोविड-19 से प्रभावित एक्टिव केसेज के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई और उन्हें चिकित्सा विभाग द्वारा दिए जा रहे मेडिकल किट की भी पूछताछ की गई। डॉ.तातेला ने खाननिया ग्राम में भीलवाड़ा जिले के जिला प्रमुख श्रीमती बरजी देवी भील और उनके पति, लेहरु लाल भील सहित अन्य ग्रामीणों के हाल-चाल भी पूछे तथा कोरोना गाइडलाइन के बारे में सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों की पालना हेतु आग्रह किया । साथ ही पालरा ग्राम में आगामी 24 और 26 मई को होने वाले विवाह समारोह के आयोजन कर्ता  मदनलाल शर्मा को भी गाइडलाइन की पालना करने हेतु पाबंद किया। इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारी शंकर लाल खटीक, रोशन लाल भील ,जीवनराम सरगरा अंबालाल बलाई ,खाननिया संस्था प्रधान प्रेम चंद कुमावत, दिनेश कुमार सेन सहित पालरा कोविड-19 कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।पालरा गांव में समय सीमा के बाद खुली एक जनरल स्टोर दुकान को भी तत्काल बंद करवाया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना