ट्विटर पर बच्चों के लिए मांगी मदद तुरंत घर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष

 

 भीलवाड़ा हलचल।   भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने तुरंत राशन सामग्री नकद राशि देकर सरेरी के परिवार को राहत पहुंचाई ओर मिसाल कायम की /

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले की सरेरी गाँव निवासी  मदनलाल  बेरवा के स्वर्गवास होने से उनकी तीन बेटियां एवं दो बेटो  के भूखे मरने की नौबत आ गई  क्यो की मजदूरी कर अपना एवं अपने परिवार का पेट पालने वाला अकेला मदन बैरवा ही था उनका कोरोना के कारण निधन हो गया था  और बच्चों की मां बीमार है अब उनके घर में राशन पानी नहीं होने से भूखे मरने की नौबत आ गई थी परिवार  के बच्चे  गंभीर संकट में थे गांव के लक्ष्मी नारायण व्यास  ने ट्विटर पर ट्वीट कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल  तेली को टेग करने पर ज्ञात हुआ कि परिवार संकट में है और भूखे मरने की नौबत आ रही है ट्विटर पर जानकारी मिलते ही बहुत ही गंभीरता से लेते हुए उसी क्षण भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने सरेरी गांव मे उनके घर पहुंचे  उनके साथ  आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला भी  पहुंचे और आवश्यक राशन सामग्री अपने हाथों से देकर एवम नकद 11000 रुपये की सहायता राशि परिवार को दी और  तुरंत इस संकट की घड़ी से परिवार को राहत दिलाकर मानवता की मिसाल कायम की

भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने भीलवाड़ा जिले के सभी जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस कोरोना काल की संकट घड़ी में जिस किसी  भी परिवार मे संकट आए दुख तकलीफ में हो तुरंत सहायता पहुंचा कर परिवार को राहत पहुंचाई जाए और कहा कि भाजपा संकट की घड़ी में हमेशा आमजन के साथ खड़ी है

 इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष शक्ति सिंह कालियास ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन मंडल अध्यक्ष भगवती लाल शर्मा कुलदीप शर्मा अजीत सिंह  केसावत नरेंद्र सोनी अविनाश शर्मा साथ थे/

भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया कालियास का दौरा

आसींद ( सांवर मल शर्मा) -आसींद हुरडा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कालियास का दौरा किया वहां के सरपंच  शक्ति सिंह कालियास एवं उनकी टीम द्वारा कोरोना को लेकर जो गांव में तैयारियां की उसका नतीजा है कि गांव में आज कोरोना पॉजिटिव केस मात्र तीन है गांव में 73% वैक्सीनेशन हो चुका है आमजन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है कोरोना वॉरियर्स एवं सरपंच  से मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया एवं PSc का निरीक्षण कर स्टाफ से चर्चा की ।

अगर इसी तरह पूरे हिंदुस्तान में सभी ग्राम पंचायतें एवं सरपंच एवं जनप्रतिनिधि इसी तरह से प्रयास करें तो इस कोरोना की जंग जंग को हम बहुत ही जल्दी जीत सकते हैं । गांव में बहुत ही सजगता है बिना मास्क के कोई आपको नजर नहीं गांव के हर नाके पर चेक पोस्ट बनी हुई है सैनटराईज सुविधा उपलब्ध है समय-समय पर संपूर्ण गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है । इस मौके पर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन युवा नेता कुलदीप शर्मा अजीत सिंह केसावत एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना