| चित्तौड़गढ़(अमित)। जिला विशेष टीम एवं गंगरार थाना पुलिस द्वारा बुधवार मध्य रात्रि को गंगरार थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस में सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई। पुलिस ने मौके से 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर सात लाख से अधिक नगद राशि सहित एक दर्जन से अधिक वाहन व करीब 34 मोबाइल जप्त किए। गिरफ्तार किए गए आरोपी भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले के निवासी हैं। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में चल रहे संगठित अपराधों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के तहत गंगरार थाना क्षेत्र के सोनियाणा स्थित पोरवाल फार्म हाउस पर बड़ी संख्या में लोगों द्वारा घोड़ीदाना पर सट्टा खेलने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में डीएसटी के जाब्ता, थानाधिकारी भादसोड़ा रविंद्र सेन व जाब्ता तथा गंगरार थानाप्रभारी लक्ष्मी लाल उप निरीक्षक के साथ फॉर्म हॉउस पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान फार्म हाउस के बाहर अंधेरे में झाड़ियों के आसपास कई वाहन खड़े हुए पाए। जहां एक बड़े कमरे में अवैध रूप से घोड़ी दाना पर सट्टे का धंधा चल रहा था।। पुलिस को अचानक देख वहां उपस्थित लोग भागने लगे, पुलिस ने 31 लोगो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 7,26,100/ रुपये- एवं मौके पर पड़े घोड़ी दाना के नग 114 जप्त कर लिए। उक्त व्यक्तियो की तलाशी ली गई तो उक्त व्यक्तियो के पास मोबाइल मिले। फॉर्म हॉउस पर कुल 31 लोगों द्वारा घोड़ी दाना पर सट्टा खेला जा रहा था। जिनके कब्जे से नगद राशि, 34 मोबाइल, घोड़ी दाना सहित अन्य उपकरण व एक कार व 7 दुपहिया वाहनों को जप्त किया जाकर थाना गंगरार पर जुआं अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। ये हुए गिरफ्तार 1. गौरव पिता कैलाशचन्द्र ओझा उम्र 25 वर्ष निवासी तेली गली हमीरगढ़ पुलिस थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाड़ा राज., 2. राजकुमार पिता बद्रीलाल सोनी उम्र 52 वर्ष निवासी ब्रहमपुरी सदर बाजार हमीरगढ़ पुलिस थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाड़ा, 3. सुरेशलाल पिता हीरलाल भांबी उम्र 37 वर्ष निवासी सुराणा की हवेली के पास हमीरगढ़ पुलिस थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाड़ा, 4. रवि पिता दीनानाथ शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी होली का चौक हमीरगढ़ पुलिस थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाड़ा, 5. रतनलाल पिता मदनलाल माली उम्र 60 वर्ष निवासी पावटा गेट चितौड़गढ़ पुलिस थाना कोतवाली चितौड़गढ़ जिला चितौड़गढ़, 6. कैलाशचन्द्र पिता देवीलाल खटीक उम्र 46 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला चितौड़गढ़ पुलिस थाना कोतवाली चितौड़गढ़, 7. आशीष पिता ओमप्रकाश माहेश्वरी उम्र 42 वर्ष निवासी म.न. 133 सेक्टर न. 4 गांधीनगर चितौड़गढ़ पुलिस थाना कोतवाली चितौड़गढ़ जिला चितौड़गढ़, 8. मोहम्मद नईम पिता अब्दुल गफ्फार रंगरेज मुसलमान उम्र 43 वर्ष निवासी गुलमण्डी भीलवाड़ा पुलिस थाना भीमगंज भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, 9. मोहम्मद इकबाल पिता मोहम्मद सदीक रंगरेज मुसलमान उम्र 27 वर्ष निवासी गुलमगरी सांगानेरी गेट के पास भीलवाड़ा पुलिस थाना सुभाषनगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, 10. रमेश पिता शंकरलाल सिंधी उम्र 38 वर्ष निवासी नाथद्वारा सराय रेल्वे स्टेशन के पास भीलवाड़ा पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, 11. राजू उधव केशवानी पिता लक्ष्मण दास केशवानी सिंधी उम्र 50 वर्ष निवासी हरणी महादेव रोड़ सिंधियो की माताजी के पास भीलवाड़ा थाना कोतवाली भीलवाड़ा हाल मुकाम म.न. 36 श्री गोविन्द नगर सीतावाली फाटक मुरलीपुरा थाना मुरलीपुरा जिला जयपुर, 12. पुनित पिता कैलाशचन्द्र बाहेती उम्र 25 वर्ष निवासी सोनियाणा पुलिस थाना गंगरार जिला चितौड़गढ़ राज., 13. मोहम्मद जाहिद पिता मोहम्मद सदीक रंगरेज मुसलमान उम्र 34 वर्ष निवासी गुल नगरी सांगानेरी गेट गली न. 7 भीलवाड़ा थाना सुभाषनगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, 14. अब्दुल हकीम पिता अल्लादीन बिसायती मुसलमान उम्र 45 वर्ष निवासी कांवाखेड़ा कच्ची बस्ती भीलवाड़ा पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, 15. शहजाद वारसी पिता सरदार शाह फकीर मुसलमान उम्र 35 वर्ष निवासी कांवाखेड़ा कच्ची बस्ती भीलवाड़ा पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, 16. मोहम्मद उस्मान पिता मोहम्मद याकूब शेख मुसलमान उम्र 37 वर्ष निवासी म.न. 14/43 शास्त्रीनगर भीलवाड़ा पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, 17. मोहम्मद अब्दुल पिता अयूब खॉ पठान मुसलमान उम्र 36 वर्ष निवासी म.न. ओ-262 अम्बेश हॉस्पीटल के पास भीलवाड़ा पुलिस थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, 18. अमित पिता भोपालदास सिंधी उम्र 37 वर्ष निवासी म.न. 4 एफ 23 शास्त्रीनगर भीलवाड़ा पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा, 19 भारत मालानी पिता मुरलीधर मालानी सिंधी उम्र 28 वर्ष निवासी म.न. 5 सी 21 टेम्पू स्टेण्ड के पास भीलवाड़ा पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, 20. प्रकाश पिता स्व. गेहीमल चन्दवानी उम्र 40 वर्ष निवासी म.न. 3 ई28 टेम्पू स्टेण्ड के पास शास्त्रीनगर भीलवाड़ा पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, 21. विशाल पिता नन्दलाल गर्ग उम्र 27 वर्ष निवासी म.न. 43 काशीपुरी भीलवाड़ा पुलिस थाना सिटी कोतवाली भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, 22. घनश्याम पिता लादूलाल नियाती माहेश्वरी उम्र 51 वर्ष निवासी म.न. एफ53 पंचवटी भीलवाड़ा थाना कोतवाली भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, 23. शिवाले गावरी पिता श्विराज गावरी हरिजन उम्र 24 वर्ष निवासी अरिहन्त हॉस्पीटल के सामने हरिजन बस्ती भीलवाड़ा थाना कोतवाली भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, 24. विक्रम पिता शिवचरण गावरी हरिजन उम्र 29 वर्ष निवससी एफसीआई रोड़ अम्बेडकर कॉलोनी भीलवाड़ा पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, 25. सुन्दर पिता रुपलाल जाट उम्र 52 वर्ष निवासी जैन मार्बल के पास कांवाखेड़ा भीलवाड़ा पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, 26. चन्दन पिता जगदीश सिंधी उम्र 22 वर्ष निवासी गुर्जर मोहल्ला श्याम की सब्जी मण्डी भीलवाड़ा पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, 27. फिरोज अली पिता फैयाज अली सैयद मुसलमान उम्र 32 वर्ष निवासी कांवाखेड़ा कच्ची बस्ती भीलवाड़ा पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, 28. सत्यनारायण पिता शम्भुलाल शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी कृष्णवाटिका 3 बापू नगर सेंती पुलिस थाना सदर चितौड़गढ़ जिला चितौड़गढ़, 29. समीर खान पिता रफीक खान पठान मुसलमान उम्र 28 वर्ष निवासी म.न. 285 गांधी नगर कच्ची बस्ती चितौड़गढ़ पुलिस थाना कोतवाली चितौड़गढ़, 30. आसीफ पिता पीरु मोहम्मद मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी भवानी नगर भीलवाड़ा पुलिस थाना भीमगंज भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, 31. प्रेमचन्द पिता पांचूलाल जैन उम्र 71 वर्ष निवासी 13 विट्ठल बस्ती नेहरु गेट के बाहर ब्यावर पुलिस थाना कोतवाली ब्यावर जिला अजमेर। ये थी पुलिस टीम- 1. श्री विक्रम सिंह पुलिस निरीक्षक प्रभारी डीएसटी 2. श्री रविंद्र सेन उप निरीक्षक थानाधिकारी भादसोड़ा 3. श्री लक्ष्मी लाल उप निरीक्षक थानाप्रभारी गंगरार। 4. श्री ललित सिंह कानि 1345 5. श्री मुनेंद्र सिंह कानि 605 6. श्री मिट्ठू लाल कानि 175 7. श्री प्रकाश कानि 185 8. श्री दिनेश कानि 698 9. श्री दुर्गा राम कानि 248 10. श्री अजय कानि 234 11. श्री राजदीप सिंह कानि 393 12.श्री तुलछाराम कानि 1225 13.श्री कैलाश कानि 1287 14.श्री सुरेंद्र स्वामी 403 15.श्री रतन कानि 1515 16. श्री नगजी राम चालक कानि 1459
| |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें