कार बाजार संचालक का अपहरण, मारपीट कर पिलाईचूहे मारने की दवा, बोलेरो से कूद थाने में दी जानकारी, दो लोग डिटेन

 


 भीलवाड़ा बीएचएन।  अजमेर रोड़ पर एक कार बाजार संचालक का बोलेरो से आये लोगों ने अपहरण कर लिया। आरोपितों ने केवल उसे पीटा, बल्कि चूहे मारने की दवा भी जबरन उसे खिला दी। मांडलगढ़ की ओर ले जाते समय अपर्हृत युवक बोलेरो से कूद कर बीगोद थाने में जा घुसा और आपबीती पुलिस को बताई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये दो लोगों व एक वाहन को डिटेन कर लिया। वहीं बीगोद में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया। घटना सुभाषनगर थाना इलाके की होने से बीगोद पुलिस ने पकड़े गये दो लोगों व उनके वाहन को सुभाषनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर डिटेन किये दो लोगों से पूछताछ शुरु कर दी। अपहरण के पीछे एक वाहन की खरीद-फरोख्त की राशि का विवाद बताया जा रहा है। 

सुभाषनगर थाने के दीवान कैलाशचंद्र चारण ने बीएचएन को बताया कि आरके कॉलोनी निवासी इरशाद मोहम्मद शेख 38 अजमेर रोड़ पर अजमेरा हॉस्पिटल के सामने कार बाजार के नाम से पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त करता है। चारण ने बताया कि इरशाद पर आरोप है कि उसने देबीलाल माली नामक व्यक्ति की वैन 1 लाख 80 हजार रुपये में खरीदी थी। इसकी राशि बकाया थी। इरशाद यह राशि देबीलाल को अदा नहीं कर रहा था। इसी को लेकर मंगलवार दोपहर देबीलाल माली, श्यामलाल माली सहित अन्य लोग बोलेरो लेकर इरशाद के कार बाजार पर पहुंचे। यहां से ये लोग इरशाद को बोलेरो में बैठाकर बीगोद की ओर ले गये। रास्ते में उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि इन लेागों ने इरशाद को चूहे मारने की दवा भी पिला दी। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। 
ये अपहरणकर्ता, इरशाद को मांडलगढ़ की ओर ले जा रहे थे, तभी बीगोद थाने के बाहर इरशाद बोलेरो से कूद गया और थाने के अंदर जाकर पुलिस को आपबीती बताई। एएसआई फूलचंद ने त्वरित कार्रवाई करते हुये गाड़ी व उसमें सवार मिले देबीलाल माली व श्यामलाल माली को डिटेन कर लिया। वहीं इरशाद ने चूहे मारने की दवा खिलाने की बात पुलिस को बताई तो पुलिस उसे तुरंत बीगोद अस्पताल ले गई, जहां से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। इरशाद का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। दीवान चारण ने बताया कि इरशाद मोहम्मद की पत्नी शबनम शेख की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर  बीगोद थाने में पकड़े गये श्यामलाल व देबीलाल माली को डिटेन कर लिया। पुलिस इन दोनों से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। इस वारदात में कुछ और लोगों के शामिल होने का पीडि़त पक्ष का आरोप है। पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है। 

 एक लाख ले चुके  हैं आरोपित-बोला पीडि़त
उधर, अस्पताल में भर्ती इरशाद का कहना है कि वैन के सौदे के 1 लाख 80 हजार रुपये में से एक लाख रुपये आरोपित ले चुका है। शेष राशि के बदले उसका स्कूटर आरोपितों के पास पड़ा है। स्कूटर देने के बहाने ही ये लोग उसे बेलेरो में बैठाकर ले गये। बोलेरो में दस आरोपित थे। सिद्धिू विनायक अस्पताल के पीछे ले जाकर आरोपितों ने उसे पीटा और चूहे मारने की दवा खिला दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज