पुलिस अब गांव-गांव, डोर-टू-डोर कर रही है बदमाश की तलाश, पिस्टल की नौंक पर लूटा था व्यापारी को

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। कोटड़ी के एक सर्राफा कारोबारी को पिस्टल की नौंक पर लूटने वाला बदमाश भले ही सीसी टीवी कैमरे में कैद मिला हो, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा है। ऐसे में पुलिस अब आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में इस बदमाश व उसकी बाइक का पता लगाने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे कर रही है। उधर, एक और बात का खुलासा भी पुलिस जांच में हुआ है कि वारदात में काम ली बाइक पर जो नंबर लिखे हैं, वो फर्जी है। ऑरिजनल नंबर का वाहन जयपुर में चल रहा है। पुलिस का मानना है कि यह लुटेरा इलाके में मजदूरी करता हो, ऐसा प्रतीत हो रहा है।  
बता दें कि कोटड़ी निवासी सर्राफा कारोबारी उछबलाल 67 पुत्र रामपाल सोनी का गाडरीखेड़ा में फार्म हाउस है। जहां से सोनी, नौ अगस्त की रात आठ बजे बुलेट बाइक से कोटड़ी के लिए रवाना हुये। इस बीच, गाडरीखेड़ा-जसवंतपुरा के बीच कच्चे रास्ते के पास एक बाइक सवार ने व्यापारी की बुलेट के आगे लगा दी। व्यापारी ने जैसे ही उक्त बाइक सवार को बाइक आगे लगाने का उलाहना दिया, बाइक सवार बदमाश ने देसी पिस्टल से एक राउंड हवाई फायर किया। बदमाश ने व्यापारी से गले में पहनी सोने की चेन उतार कर देने के लिए कहा। उधर, व्यापारी ने यह सोचकर कि पिस्टल में एक राउंड ही था, बदमाश से पिस्टल छीनने का प्रयास किया तो  बदमाश ने पिस्टल के बट से व्यापारी के सिर पर वार कर दिया, जिससे वे घायल हो गये। बदमाश ने व्यापारी के गले से सोने की चेन झपट ली। उधर, व्यापारी ने बदमाश से उसकी पिस्टल छीन ली। वारदात के बाद यह बदमाश, अपनी बाइक पर सवार होकर गाडरीखेड़ा की ओर भाग निकला। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया था। इसके बाद से पुलिस लगातार जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस ने इस रूट पर लगे दस से ज्यादा सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस फुटेज में बदमाश व वारदात में काम ली बाइक कैद मिली। पुलिस का कहना है कि बाइक पर जयपुर के नंबर है। इस नंबर की जांच की तो इस नंबर का वाहन जयपुर में होने का पता चला। वहीं वारदात में काम ली गई बाइक पर फर्र्जी नंबर लिखे गये थे। ऐसे में बदमाश का पता नहीं चल पा रहा है। इस वारदात के बाद बदमाश भूमिगत है। ऐसे में पुलिस ने अब इस बदमाश तक पहुंचने के लिए एक दर्जन गांवों में डोर-टू-डोर सर्वे शुरु किया है। पुलिस सर्वे के दौरान फुटेज में कैद मिले लुटेरे के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि सर्वे रीठ, गाडरीखेड़ा, भोजपुर, सरसड़ी, दो मालीखेड़ा, जसवंतपुरा, झाड़ोल सहित करीब एक दर्जन गांवों में चल रहा है। वहीं दूसरी और पुलिस का यह भी कहना है कि यह बदमाश कोई हाईफाई बदमाश न होकर मजदूर किस्म का है। ऐसे में पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा