पुलिस अब गांव-गांव, डोर-टू-डोर कर रही है बदमाश की तलाश, पिस्टल की नौंक पर लूटा था व्यापारी को
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। कोटड़ी के एक सर्राफा कारोबारी को पिस्टल की नौंक पर लूटने वाला बदमाश भले ही सीसी टीवी कैमरे में कैद मिला हो, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा है। ऐसे में पुलिस अब आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में इस बदमाश व उसकी बाइक का पता लगाने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे कर रही है। उधर, एक और बात का खुलासा भी पुलिस जांच में हुआ है कि वारदात में काम ली बाइक पर जो नंबर लिखे हैं, वो फर्जी है। ऑरिजनल नंबर का वाहन जयपुर में चल रहा है। पुलिस का मानना है कि यह लुटेरा इलाके में मजदूरी करता हो, ऐसा प्रतीत हो रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें