थाने से सिर्फ 50 मीटर दूर पेट्रोल पंप पर लूट
जैसलमेर देर रात को पुलिस थाने से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर वारदात हो गई और पुलिस को पता ही नहीं चला। इस वारदात में करीब साठ से सत्तर हजार रुपए लूटे गए हैं हालाकि रकम गिनी नहीं गई थी। घटना के समय पूरे दिन का कलेक्शन इकट्ठा रखी थी जिसकी काउटिंग करना बाकी थी। वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है मामला जैसलमेर के पोकरण इलाके का है। पुलिस थाने से 50 मीटर दूर पर की लूट की वारदात पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी, आरोपी पहुंच से दूर | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें