थाने से सिर्फ 50 मीटर दूर पेट्रोल पंप पर लूट

 


जैसलमेर   देर रात को पुलिस थाने से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर वारदात हो गई और पुलिस को पता ही नहीं चला। इस वारदात में करीब साठ से सत्तर हजार रुपए लूटे गए हैं हालाकि रकम गिनी नहीं गई थी। घटना के समय पूरे दिन का कलेक्शन इकट्ठा रखी थी जिसकी काउटिंग करना बाकी थी। वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है  मामला जैसलमेर के पोकरण इलाके का है।

पुलिस थाने से 50 मीटर दूर पर की लूट की वारदात
पुलिस ने बताया कि पोकरण कस्बे में मेन चौराहे पर पैट्रोल पंप है। शहर का यह बड़ा पैट्रोल पंप है और हर दिन बड़ा कलेक्शन होता है। देर रात करीब बारह बजे के बाद पंप के कर्मचारी पंप पर बने कमरे में थे। इस दौरान चार से पांच नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे। उन्होनें दो कर्मचारियों को जगाया और पीटा। उसके बाद उनको बांध दिया। फिर दोनो के पास रखा हुआ कैश छीन लिया जो पूरे दिन का कलेक्शन था। यह पैसा आज बैंक में जमा कराया जाना था। लेकिन अब बदमाशों के पास जमा हो गया। 

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी, आरोपी पहुंच से दूर 
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इन कैमरों में जो भी बदमाश दिख रहे हैं वे सभी नकाबपोश हैं। पुलिस के लिए उनकी पहचान तक करना फिलहाल चुनौती बन रहा है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस साल पैट्रोल पंप लूट की चालीस से भी ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं। कुछ वारदात ही पुलिस खोल सकी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी