नदियों को फिर अमृततुल्य बनाने के लिए सरकार संत जनता और महाजन को आगे आना होगा वाटरमेंन सिंह


भीलवाड़ा( विजय गढवाल -प्रह्लाद तेली ) भीलवाड़ा की जीवनदायिनी कोठारी नदी अतिक्रमण प्रदूषण और गंदगी से अटी पड़ी है, इसे फिर अमृत्तुल्य बनाने के लिए राज संत महाजन और जनता को आगे आना होगा लेकिन यह सभी स्वार्थ वंश इस काम को भूल गए हैं यह कहना है वाटर मैन राजेंद्र सिंह का ।उन्होंने आज कोठारी नदी का जायजा लेते हुए कहा कि जीवनदायिनी नदी को देखकर उनका मन एक पल भी यहां खड़ा रहने को नहीं करता, जिसे मां माना जाता है उसे मेला ढोने वाली माता बना दिया है जगह जगह गंदे नाले नदी से मिला दिये गये है अतिक्रमण की भरमार है गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं और इसका पानी ऊपर रोक दिया गया है। जिससे नदी की हालत खराब हुई है उन्होंने बाबूलाल जाजू की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने एक काम तो ठीक किया है एनजीटी में जाकर अतिक्रमण हटाने का लेकिन नदी को मूल स्वरूप में लाने के लिए सरकार महाजन जनता और इन सब को चलाने वाले संत को आगे आना होगा इन चारों को नदी का बेटा माना जाता है और यह बेटे ही आज मुंह मोड़ चुके हैं सरकार लोभी हो गई है ।
उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान इसलिए बीमार है कि उसकी नदियां बीमार है उनमें मल मूत्र डाल दिया गया है जिससे नदिया बीमार हो गई है उनका पानी रोक दिया गया है एक बड़ा कारण है नदियों में एक क्वालिटी होती है अगर उनमें पानी बहता रहता तो अपने प्रदूषण को खुद बाह ले जाती है। उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नदी की जमीन नदी की होती है लेकिन आज कमाई के लिए जमीनों को बेच दिया गया है स्वार्थ के खातिर औद्योगिक प्रदूषित पानी इसमें डाला जा रहा है ऐसा होना नहीं चाहिए।

उन्होंने सरकार से तेज गति से अतिक्रमण हटाने गंदगी साफ करने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर ऐसे ही  काम चला तो अतिक्रमण खत्म नहीं हो पाएगा वह आगे साफ करेंगे पीछे होता जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत