नदियों को फिर अमृततुल्य बनाने के लिए सरकार संत जनता और महाजन को आगे आना होगा वाटरमेंन सिंह


भीलवाड़ा( विजय गढवाल -प्रह्लाद तेली ) भीलवाड़ा की जीवनदायिनी कोठारी नदी अतिक्रमण प्रदूषण और गंदगी से अटी पड़ी है, इसे फिर अमृत्तुल्य बनाने के लिए राज संत महाजन और जनता को आगे आना होगा लेकिन यह सभी स्वार्थ वंश इस काम को भूल गए हैं यह कहना है वाटर मैन राजेंद्र सिंह का ।उन्होंने आज कोठारी नदी का जायजा लेते हुए कहा कि जीवनदायिनी नदी को देखकर उनका मन एक पल भी यहां खड़ा रहने को नहीं करता, जिसे मां माना जाता है उसे मेला ढोने वाली माता बना दिया है जगह जगह गंदे नाले नदी से मिला दिये गये है अतिक्रमण की भरमार है गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं और इसका पानी ऊपर रोक दिया गया है। जिससे नदी की हालत खराब हुई है उन्होंने बाबूलाल जाजू की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने एक काम तो ठीक किया है एनजीटी में जाकर अतिक्रमण हटाने का लेकिन नदी को मूल स्वरूप में लाने के लिए सरकार महाजन जनता और इन सब को चलाने वाले संत को आगे आना होगा इन चारों को नदी का बेटा माना जाता है और यह बेटे ही आज मुंह मोड़ चुके हैं सरकार लोभी हो गई है ।
उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान इसलिए बीमार है कि उसकी नदियां बीमार है उनमें मल मूत्र डाल दिया गया है जिससे नदिया बीमार हो गई है उनका पानी रोक दिया गया है एक बड़ा कारण है नदियों में एक क्वालिटी होती है अगर उनमें पानी बहता रहता तो अपने प्रदूषण को खुद बाह ले जाती है। उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नदी की जमीन नदी की होती है लेकिन आज कमाई के लिए जमीनों को बेच दिया गया है स्वार्थ के खातिर औद्योगिक प्रदूषित पानी इसमें डाला जा रहा है ऐसा होना नहीं चाहिए।

उन्होंने सरकार से तेज गति से अतिक्रमण हटाने गंदगी साफ करने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर ऐसे ही  काम चला तो अतिक्रमण खत्म नहीं हो पाएगा वह आगे साफ करेंगे पीछे होता जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत