जन आक्रोश यात्रा में आपसी आक्रोश निकाल रहे भाजपा नेता , दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

 


राजस्थान बीजेपी गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। यह यात्रा विवादों में घिरती नजर आ रही है। दीया कुमारी के भाषण के बाद जयपुर में बीजेपी के दो नेता आपस में भिड़ गए।

जयपुर में जन आक्रोश यात्रा का एक नजारा, जो कुछ ही पलों में इस कदर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कि बीजेपी चाहकर भी इस किरकिरी को नहीं रोक पाई। जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वहीं बीजेपी नेताओं की नजदीकियां तकरार में बदलती जा रही हैं।



जयपुर की एक सभा में बीजेपी नेताओं के बीच माइक को लेकर झगड़ा, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता और नेता मनीष पारीक के बीच खटपट हुई, जो वीडियो में भी कैद हो गई। मोहनलाल गुप्ता जो कि पूर्व विधायक हैं, इतने ज्यादा उपेक्षित थे कि मंच पर ही फट गए और कुछ ऐसा कर डाला कि बीजेपी के पदाधिकारी और सांसद भी देखते रह गए।

दरअसल, एक सभा के दौरान सांसद दीया कुमारी के भाषण के बाद उन्होंने माइक अपने पास खड़े मनीष पारीक को दे दिया, जिसके चलते पूर्व विधायक मोहनलाल ने मनीष के हाथ से माइक ऐसे छीना कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। मोहनलाल गुप्ता ने अपना पूरा जोर लगाकर माइक को मनीष पारीक से छीन लिया और खुद बोलना शुरू कर दिया। उपस्थित लोगों को उनके बोलने से ज्यादा माइक छीनने में मजा आया और वीडियो वायरल हो गया। अब बीजेपी प्रदेश इकाई इस पर पर्दा डालने के प्रयास में परिवार की नोक-झोंक बताकर मामले को निपटाने में लगी हुई है।

बीजेपी में बढ़ती रार और इस प्रकार की सार्वजानिक रूप से किरकिरी अंदरूनी कलह को उजागर करती है। बीजेपी प्रदेश इकाई में हुई घटना साबित करती है कि प्रदेश इकाई  सरकार लाने से ज्यादा लालायित खुद के स्थान को लेकर है। यह प्रथा ऊपर से नीचे तक नजर आना शुरू हो चुकी है।

झूठे वादे कर राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में आई: दीया कुमारी
भाजपा सांसद दीया कुमारी ने अशोक गहलोत की अगुवाई वाली राजस्थान सरकार पर गुरुवार को निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस झूठे वादे कर सत्ता में आई। अलवर में एक रैली को संबोधित करते हुए दीया कुमारी ने राज्य में प्रश्नपत्र लीक होने की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि ये घटनाएं युवकों के साथ अन्याय है और राज्य में कानून का शासन नहीं है।

उन्होंने अलवर में एक जनसभा के दौरान कहा, "राजस्थान में क्या हो रहा है? पेपर लीक हो रहे हैं- यह युवाओं के साथ विश्वासघात और अन्याय है। वे (कांग्रेस) झूठे वादे करके सत्ता में आए हैं।" सांसद ने कहा कि चार साल सरकार में रहने के बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और आम लोगों को सबसे महंगी बिजली दे रही है।

इस मौके पर जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को पूरी दुनिया में सम्मान हासिल हुआ है। राठौर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और आम आदमी पीड़ित है। दौसा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने भी पेपर लीक को लेकर राज्य सरकार को घेरा। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने अपराधियों, गैंगस्टरों और पेपर (लीक) माफिया के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा