मेनका गांधी ने भीलवाड़ा में श्वानों के बधियाकरण में बताई खामियां, बन्द कराने को कहा

 


भीलवाड़ा (वि‍जय/प्रहलाद)। भीलवाड़ा शहर में अब तक 5 हजार से ज्यादा श्वानों का बधियाकरण किया जा चुका है और यह कार्य जारी है। पीपुल्स फॉर एनीमल्य की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेनका गांधी ने भीलवाड़ा में किये जा रहे इस कार्य पर अंगुली उठाते हुए इसे बन्द कराने की बात कही है लेकिन प्रदेश संयोजक ने इस काम को संतोषजनक माना है।
पीपुल्स फॉर एनीमल्स की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेनका गांधी ने प्रदेश संयोजक बाबूलाल जाजू को भीलवाड़ा में चल रहे श्वानों के बधियाकरण में कमियां पाई जाने को देखते हुए इसे बन्द कराने को कहा है। मेनका गांधी के निर्देश पर जाजू ने जिलाध्यक्ष सुरेश जागेटिया के साथ श्वान नसबंदी कार्यक्रम का जायजा लिया है। जायजे के बाद जाजू ने कहा कि कार्यक्रम सही ढंग से चल रहा है। लेकिन उन्होंने नगर परिषद से इस कार्यक्रम में पारदर्शिता रखने के साथ ही नसबंदी कितनी हो रही है इसकी देखरेख के लिए एक कर्मचारी को नियुक्त करने की मांग की है। जबकि संतुलन जीव कल्याण समिति के द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के डॉ. नवेसरा का कहना है कि प्रतिदिन 70 से अधिक श्वानों की नसबंदी की जा रही है। इसमें किसी तरह की कोई खामी नहीं है। जिस क्षेत्र से श्वानों को पकड़ा जाता है उन्हें बधियाकरण के बाद वहीं छोड़ा जाता है। बधियाकरण के लिए लाये जाने वाले श्वानों को दो वक्त का खाना दिया जाता है। एक श्वान के बधियाकरण पर 1090 रुपए संस्था को मिलते है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत