राजस्थान में कोहरा बना काल: सामने चल रहीं गाड़ियां भी नहीं दिख रहीं, मौत तक हो गई...


जयपुर. राजस्थान में सबसे ठंडे माने जाने वाले फतेहपुर में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा सामने है। यहां आज सुबह घने कोहरे के चलते सड़क पर चल रही छह गाड़ियां आपस में टकरा गई। यह हादसा इतना खतरनाक था कि इस हादसे में एक बस के कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में 5 लोग घायल भी हो गए वहीं घटना के बाद वहां करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसे 2 घंटे की मशक्कत के बाद हटाया गया है। 

 एक के बाद एक टकरा गईं 6 गाड़ियां
दरअसल आज सुबह 7:30 बजे के करीब फतेहपुर में सरकारी कॉलेज के पास एक ट्रक होटल पर खड़ा था। ट्रक का ड्राइवर अपने ट्रक को होटल से सड़क की तरफ ला रहा था। इसी दौरान चूरू से जयपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस उससे ट्रक से जा टकराई। रोडवेज के पीछे पांच अन्य गाड़ियां जिनमें एक रोडवेज, 2 पिकअप और रोडवेज और एक एर्टिगा कर भी पीछे टकरा गई। इस हादसे में बस का आगे का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस कंडक्टर सांवरमल की मौत हो गई। वही बस ड्राइवर के शव को बाहर निकालने में भी करीब 2 घंटे का समय लगा।

कोहरा ऐसा कि 100 मीटर दूर भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा था
आज सुबह फतेहपुर में कोहरे के चलते इस हादसे की सूचना मिलते ही रामगढ़ शेखावाटी सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जाम को हटवाया गया। वही आज सुबह हुए इस हादसे के बाद लोग भी आश्चर्य में है क्योंकि फतेहपुर में आज सुबह कुछ इलाकों में तो कोहरा बिल्कुल भी नहीं था वहीं जहां यह हादसा हुआ है वहां विजिबिलिटी बहुत ही कम थी। 100 मीटर दूर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। आपको बता दें कि फतेहपुर में पिछले 2 दिनों से तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है। आज भी यहां तापमान -1.7 डिग्री दर्ज किया गया था।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी