सौ फीट रोड निरस्त करने की मांग को लेकर कलेक्ट्री पर प्रदर्शन, भूमाफियाओं का फूंका पुतला

 


भीलवाड़ा (हलचल)। नगर परिषद द्वारा बसाई गई कॉलोनी में तीस साल पहले बने मकानों को भूमाफियाओं के दबाव में नगर विकास न्यास तोड़कर सौ फीट रोड निकालने के विरोध में आज गायत्री नगर संघर्ष समिति ने कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर भूमाफियाओं का पुतला फूंका और कलेक्टर से इस सड़क को निरस्त करने की मांग की। 
गायत्री नगर संयुक्त संघर्ष समिति के ओम सिंह हाड़ा के नेतृत्व में आज गायत्री नगर, चपरासी कॉलोनी और प्रभावित क्षेत्र के लोगों और महिलाओं ने कलेक्ट्री पहुंचकर प्रदर्शन किया। भूमाफियाओं के खिलाफ नारे लगाये। बाद में भूमाफियाओं का पुतला फूंका गया। हाड़ा ने कहा कि नगर परिषद ने तीस साल पहले पट्टे देकर चपरासी कॉलोनी बसाई थी। इसमें गरीब तबके के लोग रहते है अब भूमाफियाओं के दबाव में इस कॉलोनी के मकानों को तोड़कर वहां सौ फीट रोड बनाने का नगर विकास न्यास प्रयास कर रही है। लोगों ने इस प्रयास का विरोध करते हुए सड़क के प्रस्ताव को निरस्त कर ऐलीवेटेड रोड बनाने की मांग की है। हाड़ा ने कहा कि कुछ भूमाफियाआ गरीबों की मकान नहीं टूटने में मदद कर रहे और उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास करने वाले शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी पर झूंठे लांछन लगा रहे है जिन्हें वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि विधायक अवस्थी पहले ही कह चुके है कि वे सड़क बनाने के विरोध में नहीं है लेकिन इससे प्रभावित होने वाले लोगों को मकान तोडऩे का मुआवजा और भूखण्ड मिले। इसके वे पक्षधर है और यह लड़ाई वह लड़ते रहेंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत