दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, रामबन में तीन दिन में चौथी दुर्घटना

 


जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले में केला मोड़ के पास एक अन्य दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां आज सुबह करीब सवा सात बजे एक कैब गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कैब ड्राइवर की मौत हो गई।

जम्मू संभाग में गुरुवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक दुर्घटना रियासी में तो एक रामबन में हुई है। तीन शवों को बरामद कर लिया गया है। दोनों मामलों में संबंधित जिला पुलिस जांच कर रही है।



जानकारी के अनुसार, रियासी के चसाना क्षेत्र के हामसों गांव में आज सुबह एक कार अनियंत्रित होकर 350 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में  मंजीत सिंह (32) और गुरबक्श (27) की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों के शवों को निकाल लिया गया है और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा।

उधर, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले में केला मोड़ के पास एक अन्य दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां आज सुबह करीब सवा सात बजे एक कैब गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कैब ड्राइवर मुदस्सिर अहमद लांगनो (37) की मौत हो गई, जो श्रीनगर के डलगेट इलाके का रहने वाला था। अधिकारी ने बताया कि वह जम्मू जा रहा था। दोनों मामलों में पुलिस की जांच जारी है।

रामबन में बीते तीन दिन में चौथा हादसा हो गया है। प्रदेश में सर्द मौसम के बीच आए दिन सड़क दुर्घटनाएं की खबरें सामने आ रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि यात्रा करते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। कोहरे और पहाड़ी क्षेत्र में सफर करते समय में अधिक सावधानी बरतें। बदलते मौसम में सड़क पर अधिक सतर्कता और चौकसी बरतने की जरूरत है। ताकि हर नागरिक सुरक्षित अपने गंतव्य पर पहुंच सके।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत