दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, रामबन में तीन दिन में चौथी दुर्घटना

 


जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले में केला मोड़ के पास एक अन्य दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां आज सुबह करीब सवा सात बजे एक कैब गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कैब ड्राइवर की मौत हो गई।

जम्मू संभाग में गुरुवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक दुर्घटना रियासी में तो एक रामबन में हुई है। तीन शवों को बरामद कर लिया गया है। दोनों मामलों में संबंधित जिला पुलिस जांच कर रही है।



जानकारी के अनुसार, रियासी के चसाना क्षेत्र के हामसों गांव में आज सुबह एक कार अनियंत्रित होकर 350 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में  मंजीत सिंह (32) और गुरबक्श (27) की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों के शवों को निकाल लिया गया है और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा।

उधर, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले में केला मोड़ के पास एक अन्य दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां आज सुबह करीब सवा सात बजे एक कैब गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कैब ड्राइवर मुदस्सिर अहमद लांगनो (37) की मौत हो गई, जो श्रीनगर के डलगेट इलाके का रहने वाला था। अधिकारी ने बताया कि वह जम्मू जा रहा था। दोनों मामलों में पुलिस की जांच जारी है।

रामबन में बीते तीन दिन में चौथा हादसा हो गया है। प्रदेश में सर्द मौसम के बीच आए दिन सड़क दुर्घटनाएं की खबरें सामने आ रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि यात्रा करते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। कोहरे और पहाड़ी क्षेत्र में सफर करते समय में अधिक सावधानी बरतें। बदलते मौसम में सड़क पर अधिक सतर्कता और चौकसी बरतने की जरूरत है। ताकि हर नागरिक सुरक्षित अपने गंतव्य पर पहुंच सके।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत