मथुरा में पकड़ा गया मंदिर के पुजारी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 5 टुकड़ों में मिला था शव

 

धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना इलाके के भीमगढ़ के चामड़ माता मंदिर के पुजारी महाबुद्दीन उर्फ भावुददीन की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने पुजारी की हत्या के आरोप में महेश दास उर्फ जालम सिंह पुत्र मनोहर सिंह यादव निवासी अल्लादिनपुर थाना सहाबर जिला कासगंज उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी महेश को मथुरा जिले के बस स्टैंड से पकड़ा। 

दरअसल, भीमगढ़ के चामड़ माता मंदिर के पुजारी महाबुद्दीन उर्फ भावुददीन की लाश 21 दिसंबर को बामनी नदी के किनारे दो प्लास्टिक के बोरों में मिली थी। उसके शव के पांच टुकड़े थे और गर्दन नहीं थी। भतीजे जाकिर हुसैन ने उसकी हत्या का आरोप साधु महेश दास और उसके साथियों पर लगाया था।पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और आरोपी महेश दास की तलाश में जगह-जगह दबिश दी, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। पुलिस को सूचना थी कि आरोपी महेश उत्तर प्रदेश भाग गया है। इसके बाद पुलिस की टीम ने यूपी में जुरहेरा, जगनेर, खेरागढ़, आगरा, कासगंज, सहाबर, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, सादाबाद, मथुरा और दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दी।

पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश में डेरा डाले हुए थे। सोमवार को आरोपी महेश के मथुरा में होने की जानकारी पुलिस टीम को मिली। बस स्टैंड पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मथुरा छोड़कर भागने की फिराक में था। इसलिए वह बस स्टैंड आया था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा