2 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम को बिजोलिया शिफ्ट करने की मांग

 


बिजौलिया(दीपक राठौर) ।पंचायत समिति क्षेत्र के ग्रामवासियों, समस्त खिलाड़ी वर्ग और खेल प्रेमी बंधुओं की तरफ से आज बिजौलिया उपखण्ड मुख्यालय पर घोषित होने वाले आदर्श खेल स्टेडियम को एक राजनैतिक पार्टी के पूर्व जनप्रतिनिधि द्वारा बिजौलिया नगर से राजनीतिक दुर्भावना के कारण अन्यत्र छोटे से ग्राम में डी एम एफ़ टी फंड से वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने पर विरोधस्वरूप सामुहिक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को सौपा गया जिसकी प्रतिलिपि राज्यपाल ,खेल मंत्री व जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के नाम पर भी प्रेक्षित की गई।

ज्ञापन में बताया गया कि बिजौलिया मुख्यालय पर यदि खेल स्टेडियम बनता है तो पंचायत समिति क्षेत्र की सभी 22 पंचायतों के खिलाड़ियों को लाभ मिलता लेकिन छोटे से ग्राम में स्वीकृति से मूलभूत खेल सुविधाओं का अभाव जैसे खिलाड़ियों को खाने के होटल व ठहरने की व्यवस्था का सर्वथा अभाव है जिसका खामियाजा भविष्य में बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को उठाना पड़ेगा।

बिजौलिया में लगभग तीस हजार की आबादी हो गई है लेकिन कोई भी खिलाड़ियों के उपलब्ध नही है जिससे जो खिलाड़ी खेल को अपना करियर बनाकर अपना भविष्य सुनहरा करना चाहते है उनके साथ यह बहुत धोखा है ।

पूर्व में भी मॉडल स्कूल को इसी ग्राम में निर्मित करवाया गया था।

राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन यदि उक्त खेल स्टेडियम की घोषणा पुनः बिजौलिया मुख्यालय पर बनाने की घोषणा 10 दिवस के भीतर नही करती है तो 21 पंचायतों के ग्राम वासियो द्वारा बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ज्ञापन कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हीरा जोगी,जिला परिषद प्रत्याशी बिट्ठल तिवाड़ी,पूर्व सरपंच रामेश्वर चित्तौडा,पूर्व नगर अध्यक्ष शांति लाल जोशी,छात्र संघ अध्यक्ष राकेश बंजारा,मंडल उपाध्यक्ष हीरा सोलंकी,मंडल महामंत्री अनिल खटीक मंदाकिनी क्लब के कप्तान घनश्याम कानावत, विक्रम सिंह साँखला,बाबू चौहान,मोहित दमामी,शाह क्लब के कप्तान मुनाफ शेख, मोहसिन खान,जाकिर हुसैन, शुभेंदु अधिकारी, वसीम शेख ,किसान मोर्चाध्यक्ष सुनील जोशी,एस सी मोर्चाध्यक्ष कमलेश कोली,ओबीसी मोर्चाध्यक्ष महेंद्र गुर्जर, महिला मोर्चाध्यक्ष कविता त्रिपाठी,मंडल प्रवक्ता जितेंद्र चोहान, नीरज लखारा, यशवंत पुंगलिया, वेदप्रकाश तिवाड़ी, पंकज विजयवर्गीय,धर्मराज खटीक,वार्ड पार्षद नीलेश नलवाया मिट्ठु तेली,महिला मोर्चा महामंत्री दूधी बाई,शिरिष तिवाडी,कुलदीप शर्मा,चेतन पंवार,किशन त्रिपाठी,हरिशंकर माली,गोपाल प्रजापत,नीलेश चित्तोड़ा,गोविन्द शर्मा,संदीप सोलंकी,प्रदीप कानावत, शाहरुख खान,सद्दाम हुसैन, करण राजपूत,देवेंद्र यादव,प्रिंस,विनय प्रताप ,सलमान आदि सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना