अत्याचार करने वालों पर यूपी की तर्ज पर राजस्थान में भी बुलडोजर चलेगा -बाबा बालक नाथ

 


 

भीलवाड़ा (हलचल)

 अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि राजस्थान की भूमि पर भी यूपी के तर्ज पर अत्याचार करने वालों पर बुलडोजर चलेगा, 75 वर्षों में राज्य की कांग्रेस सरकार का ऐसा शासन  नहीं देखा जहां पानी पिलाने जैसे पुण्य कार्य में भी सरकार पैसा खा रही है भ्रष्टाचार फैला रही है ।

 

भाजपा की जनाक्रोश रथ यात्रा के समापन पर भीलवाड़ा शहर में भी विरोध प्रदर्शन के साथ ही आजाद चौक में  सभा  को समबिधित करते हुए  बाबा बालक नाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने 26000 करोड जल जीवन योजना में राज्य को दिया जहां मात्र 4 वर्षों में चार करोड़ खर्च कर कार्य  भी नही करा पाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए  कहा कि कांग्रेश  द्वारा पीएफआई के साथ मिलकर राजस्थान में एक माहौल तैयार किया जा रहा है जिसमें जनता की गाढ़ी कमाई को सरकार की कुर्सी बचाने में लगा रहे हैं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 1 दिन का खर्च ₹5करोड है जो जनता का पैसा है प्रदेश में एक मुख्य मुख्यमंत्री की बजाए सभी कांग्रेस के विधायक मुख्यमंत्री है जो खुल्लम-खुल्ला भ्रष्टाचार एवं अपराध फैला रहे हैं

 

जनाक्रोश महासभा के मुख्य वक्ता महंत बाबा बालक नाथ अलवर सांसद ,मुख्य अतिथि विजया राहेटकर सह प्रभारी राजस्थान भाजपा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा एवं अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अल्का मुन्दडा, पूजा कपिल मिश्रा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा मंचासीन थे 

 

 

*प्रदेश मे 1 लाख 15 हजार किलोमीटर रही जनाक्रोश रथयात्रा*

भाजपा राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सह प्रभारी राहेटकर ने कहा कि प्रदेश में यह 115000 किलोमीटर चली इससे आमजन की पूरी भागीदारी हुई उन्होंने कहा कि प्रशासन के हर तंत्र से जनता आक्रोशित है ।

 युवाओं के भविष्य के प्रति खिलवाड़

रीट , आरपीएससी और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में पेपर आउट की इस सरकार में 16 वीं घटना हुई है बेरोजगार युवा अपने सपनों को टूटता हुआ देखकर किस प्रकार द्रवित होता होगा इसकी कल्पना ही सरकार के आलाकमान को नहीं होगी उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के लचर रवैया के कारण खुलेआम पेपर बेचे जा रहे हैं और नकल माफिया पनप रहे हैं प्रदेश का मुख्यमंत्री एक वचन भी नहीं दे सकता कि मैं पेपर आउट नहीं होने दूंगा।

यात्रा 2 घंटे विलंब से पहुंचने से कार्यकर्ता इंतजार करते रहे सर्दी के चलते जितनी कुर्सियां लगाई गई थी उतनी भी नहीं भर पाई और निर्धारित वक्त तक तो चंद लोग ही नजर आए।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना