चंद्रशेखर आजाद नगर माहेश्वरी महिला संस्थान की जागेटिया अध्यक्ष पटवारी सचिव बनी
भीलवाड़ा चंद्रशेखर आजाद नगर माहेश्वरी महिला मंडल क्षेत्रीय सभा के चुनाव अध्यक्ष भारती बाहेती सचिव रीना डाड के निर्देशानुसार पर्यवेक्षक शशि अजमेरा के सानिध्य में हुए। मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि चंद्रशेखर माहेश्वरी महिला मंडल क्षेत्रीय सभा चुनाव के अंतर्गत चंदा जागेटिया को अध्यक्ष और निराली पटवारी को सचिव निर्वाचित किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष शिल्पा बसेर एवं सचिव रेखा सोडाणी सहित क्षेत्र की कई महिलाएं उपस्थित रही । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें