धोखाधड़ी के मामले में नहीं मिला न्याय, ट्रांसपोर्टर ने परिवार सहित मांगी ईच्‍छा मृत्यु

 


भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा के एक ट्रांसपोर्टर व्यवसायी के साथ हुई साढे पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस एक साल में भी न्याय नहीं दिलवा पाई। इससे आहत ट्रांसपोर्टर ने परिवार सहित पुलिस अधीक्षक से ईच्छा मृत्यु की स्वीकृति देने की मांग की। 
आज पुलिस अधीक्षक को हरिकृपा ट्रांसपोर्ट के प्रोपराइटर महावीर शर्मा द्वारा दिए गए ईच्छा मृत्यु के दो पेजीय ज्ञापन में कहा है कि 7 जनवरी 2022 को पुर थाने में एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था लेकिन एक वर्ष में भी पुख्ता अनुसंधान नहीं किया गया। जिससे उधार लेकर मैंने कारोबार शुरू किया था और मेरे साथ ठगी के कारण मैं लाखों रुपए के नीचे आ गया हूं। मेरा परिवार बेघर होने की स्थिति में है। उन्होंने अनुसंधान अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले पर एफआर लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व में भी ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया था परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ऐसे में महावीर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर, राज्यपाल और राष्ट्रपति से ईच्छा मृत्यु देने की स्वीकृति की मांग की है ताकि इन सभी परेशानियों से मुझे निजात मिल सके। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत