संजय कॉलोनी के लोगों को मिले पट्टे तो लगाया जयकारा, न्यास ने अब तक बांटे 14 हजार 500 पट्टे

 


भीलवाड़ा (हलचल)। नगर विकास न्यास द्वारा घर-घर जाकर हर शुक्रवार को पट्टे बांटने के अभियान के तहत आज जिला कलक्टर ने संजय कॉलोनी में पट्टों का वितरण किया। इस दौरान पट्टे पाकर महिलाओं ने मुख्यमंत्री और कलक्टर की जय-जयकार की और कहा कि हम वर्षों से पट्टों के लिए चक्कर काट रहे है लेकिन अब हमें घर बैठे पट्टे मिले है।
जिला कलक्टर आशीष मोदी की एक अभिनव पहल के तहत नगर विकास न्यास की कार्यवाहक सचिव रजनी माधीवाल ने हर शुक्रवार को घर-घर जाकर पट्टे वितरण की शुरूआत की थी। आज जिला कलक्टर और न्यास अध्यक्ष मोदी पट्टे बांटने के लिए संजय कॉलोनी पहुंचे। यहां उन्होंने उन लोगों को घर पहुंचकर पट्टे थमाये जो सालों से पट्टों के लिए नगर विकास न्यास के चक्कर लगा रहे थे। पट्टे मिलने की खुशी में महिलाओं और लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ ही कलक्टर मोदी और न्यास सचिव माधीवाल की जय-जयकार की । इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि भीलवाड़ा में अब तक 14 हजार 500 से ज्यादा पट्टों का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हमारी मंशा है कि हम तय सीमा से ज्यादा पट्टे लोगों को उपलब्ध करायें। इसके लिए नगर विकास न्यास के कर्मचारी टीम वर्क से काम कर रहे है और इसका लोगों को फायदा मिल रहा है। इस दौरान लोगों ने जिला कलक्टर के सामने नेहरू रोड पर अतिक्रमण और यातायात की समस्याएं रखी जबकि कुछ महिलाओं ने पानी और पुलिस व्यवस्था की मांग की। इस पर जिला कलक्टर ने इन समस्याओं के निर्देश मौके पर ही दिए है। न्यास सचिव रजनी माधीवाल ने कहा कि आज न्यास ने सौ पट्टे लोगों को वितरीत किये है। 
जिला कलक्टर बाद में अजमेर रोड स्थित जोधड़ास निर्माणाधीन ओवरब्रिज का जायजा लेने पहुंचे। जहां उन्होंने निर्माण कार्य को देखने के साथ ही इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत