बार-बार पर्चा लीक की सीबीआई और माफियाओं के खिलाफ ईडी से जांच की मांग को लेकर आरएलपी ने किया प्रदर्शन

 


भीलवाड़ा (हलचल)। राजस्थान में लगातार भर्ती परीक्षाओं के पर्चे लीक हो रहे है। इसे लेकर आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की भीलवाड़ा इकाई ने कलक्ट्री पर प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। 
आरएलपी के कार्यकर्ता मुखर्जी उद्यान में जमा हुए जहां से वे नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्री पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल के नाम दो पेजीय ज्ञापन दिया जिसमें 24 दिसम्बर को राजस्थान लोक सेवा आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने के साथ ही अन्य परीक्षाओं के पर्चे आउट होने के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष बालुलाल जाट ने कहा कि सरकार की विफलता के कारण ही एक के बाद एक पर्चे आउट हो रहे है। जिसके चलते बेरोजगारों को करोड़ों रुपए की चम्पत लग रही है। उन्हें पर्चे भरने, बाहर से परीक्षा देने आने, रहने, खाना खर्चा का भार उठाना पड़ता है और इस पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहे है। सरकार की लापरवाही के कारण पर्चे आउट हो रहे है और नुकसान बेरोजगारों को उठाना पड़ रहा है। ज्ञापन में राजस्थान लोक आयोग के अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग के साथ ही इस काम में लगे माफियाओं और सरकार के सिस्टम में बैठे जिम्मेदारों की ईडी से जांच कराने की मांग की है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना