कोहरे के कारण सीकर में छह वाहन टकराए, बस कंडक्टर की मौत, हाईवे पर लगा आठ किमी लंबा जाम

 


कोहरे के कारण बस चालक को ट्रक नहीं दिखा। जिससे बस ट्रक से टकरा गई। बस के पीछे चल रही अन्य गाड़ियां भी एक दूसरे से भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज धमाके की आवाज हुई। सीकर में घने कोहरे के कारण छह वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में रोववेज बस कंडक्टर की मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सड़क पर आठ किमी लंबा जाम लग गया।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार फतेहपुर में देवास रोड पर मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। देवास रोड पर एक ट्रक आ रहा था। उसी के पीछे रोडवेज बस, पिकअप, एक रोडवेज और एक कार चल रही थी। कोहरे के कारण बस चालक को ट्रक नहीं दिखा और बस ट्रक से टकरा गई। उसके बाद पीछे चल रही दोनों पिकअप और कार एक दूसरे से टकरा गई।छह वाहनों में टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज धमाके जैसी आवाज हुई। हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें बस चालक फंस गया। हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस ने कड़ी मशक्त के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला। हादसे में कुछ बस सवार भी घायल हो गए। दुर्घटना के कारण हाईवे पर आठ किमी तक लंबा जाम लग गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को धानुका हॉस्पिटल में भेजा। वहीं पुलिस ने गाड़ियों को हटवाकर जाम हटवाया। कंडक्टर के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी