शुद्ध के लिए युद्ध अभियान- खाद्य तेल निर्माताओं नमकीन वे कचोरी संस्थानों जांच तेल के लिए नमूने
भीलवाड़ा, हलचल। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान पुखराज सेन के निर्देशन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय प्रबंधन एवं संचालन समिति व नोडल अधिकारी राजेश गोयल व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान के निर्देशन में गठित विशेष जांच दल द्वारा खाद्य तेल निर्माताओ / रिपेकिंग कचोरी व नमकीन निर्माताओं से रीयूज्ड कूकिंग ऑयल तथा मूंगफली तेल के निरिक्षण वनमूनिकरण की कार्यवाही की गई। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा, मनीष शर्मा कनिष्ठ सहायक महेश शर्मा, डेयरी प्रतिनिधि दुर्गेश डिडवानिया, सहायक कर्मचारी गोपाल शर्मा शामिल रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मैसर्स गणेश उद्योग फैक्टरी से मूंगफली तेल मैसर्स हरी भाई कचोरी बाजार नम्बर 3 व मैसर्स कैलाश नमकीन भण्डार सेशन कॉर्ट रोड भोपालगंज से रीयूज्ड कूकिंग ऑयल का नमूना ले कर कुल 3 खाद्य नमूने खाद्य प्रयोगशाला अजमेर भिजवाये जायेगे। प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट होने पर अग्रिम कार्यवाही कि जायेगी। मैसर्स गणेश उद्योग फैक्टरी से मूंगफली तेल का नमूना लेने के पश्चात 750 लीटर तेल को सीज किया गया । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें