पीएम मोदी की मां हीराबा की तबीयत में सुधार, अस्पताल से जल्द मिल सकती है छुट्टी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा की तबीयत में काफी सुधार है. बताया जा रहा है कि कल उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में हीरा बा का हाल चाल लेने पहुंचे हैं. इससे पहले बुधवार को भी पीएम मोदी और भूपेंद्र पटेल उनका हालचाल जानने पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा की तबीयत में काफी सुधार है. बताया जा रहा है कि जल्द उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में हीरा बा का हाल चाल लेने पहुंचे हैं. इससे पहले बुधवार को भी पीएम मोदी और भूपेंद्र पटेल उनका हालचाल जानने पहुंचे थे. पीएम की मां हीरा बा की मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. इसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है. उनकी सेहत में सुधार है. पीएम मोदी डेढ़ घंटे अस्पताल में रहे बुधवार शाम करीब 4 बजे पीएम नरेंद्र मोदी भी उनसे मिलने अस्पताल गए थे. यहां वह करीब डेढ़ घंटे उनके साथ रहे थे. डॉक्टरों से उनका हाल जाना था. इसके बाद वह दिल्ली रवाना हो गए थे. पीएम से पहले उनके भाई सोमाभाई के अलावा गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल हीरा बा का हाल चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा ने इस साल जून में ही अपना 100वां जन्मदिन मनाया है. राहुल-प्रियंका ने जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की मां की तबीयत बिगड़ने की खबरों के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है. उन्होंने ट्वीट किया- एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो वहीं प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ. इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने ट्वीट किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की माताजी के स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं. आशा है कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें