दुष्कर्म, ब्लेकमैलिंग और धोखाधड़ी के मामले में पुलिस फरियादियों से लगवा रही चक्कर, करणी सेना ने किया प्रदर्शन, दी आन्दोलन की चेतावनी

 


भीलवाड़ा (हलचल)। राजपूत करणी सेना ने भीलवाड़ा पुलिस पर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करने को लेकर जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन दिया है जिसमें ब्लेकमैलिंग, नाबालिग से दुष्कर्म करने के सरकारी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। 
करणी सेना के राष्ट्रीय कार्यसमिति के अध्यक्ष विश्वबंधु सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। राठौड़ ने बताया कि एक माह पूर्व चिलेश्वर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक दीपक गोरेर द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म किया और डराया धमकाया। इस कृत्य में जगदीश मुण्डेल नामक व्यक्ति भी शामिल था जिसने भी नाबालिगा से दुष्कर्म किया। इस संंबंध में 21 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पीडि़ता के बयान भी लिये लेकिन अभियुक्तों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है और आरोपी पक्ष राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे है। इसे लेकर करणी सेना में खासा आक्रोश है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो करणी सेना को आन्दोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। राठौड़ ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का एक और मामला उठाते हुए कहा कि चैम्पियन कार ने ब्लेकमैलिंग और डराने धमकाने का मामला प्रतापनगर थाने में दर्ज कराया लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। एस और कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की गई है जबकि ढाणी भवसागर में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हुई थी। परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। जांच बदल दी गई लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। फरियादी पुलिस के चक्कर पर चक्कर लगा रहा है। 
राठौड़ ने धोखाधड़ी के अन्य मामले को उठाते हुए कहा कि संगम कॉलेज के पास हरि कृपा ट्रांसपोर्ट के महावीर शर्मा के साथ ब्लकबंग कम्पनी द्वारा साढे पांच लाख रुपए की ठगी करने के मामले में भी तीन थानों में एफआईआर घूमने के बाद उसे न्याय नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि फरियादी इन सभी मामलों में पुलिस के चक्कर लगा रहे है लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। ऐसे में करणी सेना को आन्दोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा