प्रधानमंत्री मोदी के 28 जनवरी को प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर, एडीजीपी, आईजी, कलेक्टर, एसपी ने लिया जायजा

 

 भीलवाड़ा हलचल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित मालासेरी दौरे को लेकर आज एडीजीपी एस सैंगाथिर, आईजी रूपिंद्र सिंह सहित जिला कलेक्टर आशीष मोदी व पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने तैयारियों का जायजा लेते हुये सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि सभी तैयारियां पुख्ता की जा रही है और पीएम के दौरे में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। 
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत सरकार से यहां पहुंचे अधिकारियों से भी बातचीत की गई है और उनके बताये अनुसार तैयारियां चल रही है। मोदी ने कहा कि हैलीपेड, पनोरमा और सभास्थल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न मार्गों से यहां पहुंचने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थान भी देखे गये हैं। उन्होंने कहा कि राह में रोडा बने अतिक्रमणों को भी हटाते हुये आवागमन सुव्यवस्थित किया गया है। 
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 28 जनवरी के प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा के जो कदम उठाये जाने है, वे उठाये जा रहे हैं। जहां-जहां पुलिसकर्मी तैनात करने हैं, उन स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। यातायात व्यवस्था को माकूल रखने के भी पुख्ता करने के प्रबंध किये जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। 
उधर,एडीजीपी एस सैंगाथिर, अजमेर रेंज आईजी रूपिंद्र सिंह ने भी मालासेरी पहुंच कर तैयारियों जायजा लिया।  जायजे के दौरान कलेक्टर-एसपी भी साथ थे। इसके बाद अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों, गुर्जर समाज के लोगों से भी इस बारे में गहन मंत्रणा की है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार