रूपाहेली जीएसएस में निष्पक्ष चुनाव कराने की जिला कलेक्टर से मांग

 


भीलवाड़ा (हलचल)। ग्राम पंचायत रूपाहेली में सहकारी समिति के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव नहीं होने देने की मांग को लेकर आज लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रूपाहेली में सहकारी समिति के चुनाव में निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मनमानी, जालसाजी और पद का दुरूपयोग कर 30 नवम्बर को चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी चाही लेकिन विरोध के चलते चुनाव नहीं हो पाये और चुनाव निरस्त कर दिये परन्तु एक बार फिर चुनावी प्रक्रिया शुरू की गई है। ज्ञापन में उम्मीदवारों द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाये गये जिनकी जांच कराने की मांग की गई है। इसमें वार्ड नम्बर 7 से आवेदक रामलाल भील की मार्कशीट में जन्म दिनांक 9-4-1973 अंकित है जो मार्कशीट में फर्जी लगती है। इसी तरह वार्ड 6 में सुरिता देवी गाडरी आठवीं क्लास की अंक तालिक श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल कांलसास की लगाई है। उसमें भी गड़बड़ी की आशंका है। ज्ञापन में कृष्णा पब्लिक स्कूल की मार्कशीट पर ही आशंका जताई है। वार्ड एक से बंशीलाल प्रजापत ने भी चुनाव लडऩे के आवेदन किया है लेकिन उसके दो से अधिक संताने है। ज्ञापन में तीनों आवेदकों के साथ झूंठ साक्ष्य और शपथ पत्र देने के मामले में मुकदमा दर्ज कराने की मंाग की गई है। वहीं विनोद जाट पर समिति में लाखों रुपए के घोटाले का आरोप भी लगाया गया है। ज्ञापन देने वालों में बालुलाल आचार्य, कमल सिंह, सोनू सेन, सोहन जाट, हरि सिंह आदि ने निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी