रूपाहेली जीएसएस में निष्पक्ष चुनाव कराने की जिला कलेक्टर से मांग

 


भीलवाड़ा (हलचल)। ग्राम पंचायत रूपाहेली में सहकारी समिति के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव नहीं होने देने की मांग को लेकर आज लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रूपाहेली में सहकारी समिति के चुनाव में निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मनमानी, जालसाजी और पद का दुरूपयोग कर 30 नवम्बर को चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी चाही लेकिन विरोध के चलते चुनाव नहीं हो पाये और चुनाव निरस्त कर दिये परन्तु एक बार फिर चुनावी प्रक्रिया शुरू की गई है। ज्ञापन में उम्मीदवारों द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाये गये जिनकी जांच कराने की मांग की गई है। इसमें वार्ड नम्बर 7 से आवेदक रामलाल भील की मार्कशीट में जन्म दिनांक 9-4-1973 अंकित है जो मार्कशीट में फर्जी लगती है। इसी तरह वार्ड 6 में सुरिता देवी गाडरी आठवीं क्लास की अंक तालिक श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल कांलसास की लगाई है। उसमें भी गड़बड़ी की आशंका है। ज्ञापन में कृष्णा पब्लिक स्कूल की मार्कशीट पर ही आशंका जताई है। वार्ड एक से बंशीलाल प्रजापत ने भी चुनाव लडऩे के आवेदन किया है लेकिन उसके दो से अधिक संताने है। ज्ञापन में तीनों आवेदकों के साथ झूंठ साक्ष्य और शपथ पत्र देने के मामले में मुकदमा दर्ज कराने की मंाग की गई है। वहीं विनोद जाट पर समिति में लाखों रुपए के घोटाले का आरोप भी लगाया गया है। ज्ञापन देने वालों में बालुलाल आचार्य, कमल सिंह, सोनू सेन, सोहन जाट, हरि सिंह आदि ने निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा