आबकारी आयुक्त ने तीन अधिकारियों को किया निलंबित
जयपुर/उदयपुर। आबकारी आयुक्त श्री कुमार पाल गौतम ने विभाग के तीन अधिकारियों को उनके विरुद्ध विभागीय जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय आयुक्तालय उदयपुर रहेगा। आबकारी आयुक्त ने आदेश जारी कर चाकसू आबकारी निरीक्षक विद्या कुमारी, सांगानेर आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार व आबकारी निरोधक दल जयपुर (दक्षिण) के प्रहराधिकारी किशन सिंह राजपूत को निलंबित कर दिया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें