बड़ी वारदात- लाखों रुपये की नकदी और चांदी के सिक्के ले उड़े चोर
अजमेर बीएचएन। जिले के बिजयनगर के इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित एक परचूनी दुकान से चोर नकदी सहित लाखों रुपये का माल समेट ले गये। चोरी गये माल के साथ 300 ग्राम चांदी सिक्के भी बताये गये हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गगनदास सिंधी की बिजयनगर इंडस्ट्रीयल एरिया के समीप स्थित परचूनी दुकान में देर रात चोरों ने पीछे लगे गेट के ताले काटकर लगेज लिफ्ट से उपर तक गये। इसके बाद पट्टी हटाकर नीचे दुकान में गये। जहां से करीब 13 लाख रुपये नकद, 300 ग्राम चांदी के सिक् के चुरा ले गये। सुबह दुकान पहुंचे व्यापारी को वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौका देखते हुये सीसी टीवी फु टेज खंगाले। इसमें वारदात कैद मिली। बताया गया है कि यह वारदात 1 से 1.13 मिनिट पर वारदात को अंजाम दिया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें