सर्दी का सितम-ठंड से कांप उठी वस्त्र नगरी, जनजीवन प्रभावित
भीलवाड़ा हलचल। वस्त्र नगरी में एकाएक तापमान में गिरावट नजर आ रही है। मैदानी इलाकों एवं कारों की छतों पर बर्फ की परत देखने को मिली है। सर्द हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। सर्दी की वजह से सुबह और शाम को लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए। सोमवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। आज दिन भर रही सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। इसका असर यह रहा कि खुले में कौन कहे, कमरे के भीतर भी बिना हीटर के रह पाना मुश्किल हो रहा है। उधर, ठंड के असर से आम जनजीवन बुरी तरह से जूझ रहा है। रोजमर्रा के काम समय पर नहीं हो पा रहे हैं। बाजारों में भी कम लोग दिखे। माकूल इंतजाम न होने से पटरी दुकानदारों, यात्रियों, रिक्शा चालकों को ठिठुरते देखा गया। सर्दी से बचने के लिए ऊनी कपड़े पहनकर बाहर निकले लोग भी ठंड से परेशान दिखे। रात के वक्त मार्केट में चहल-पहल कम देखी गई। कड़ाके की सर्दी में राहगीरों व दोपहिया वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ गई है। देर शाम बाइक चलाते समय गलन के कारण हाथ सुन्न पड़ गए। रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थलों पर गरीब व बेसहारा लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए। तापमान से संतुलन जरूरी
सावधानियां |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें