वरिष्ठ सहायक 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप

 

जयपुर नगर निगम हैरिटेज के आदर्श नगर कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक को एसीबी ने 25हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया। आरोपी वरिष्ठ सहायक मेघराज चावरिया पेंशन पास करने की एवज में पीड़ित से पैसा मांग रहा था। पीडित परेशान होकर एसीबी मुख्यालय पहुंचा जहां पर एडीजी दिनेश एमएन को पीड़ित ने सारी बात बताई। जिस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापान कराया फिर आज ट्रेप की की कार्रवाई की गई।

एडीजी एसीबी दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी मेघराज निगम में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। वह पीड़ित की पेंशन पास करने की एवज में पैसा मांग रहा था। पीड़ित कई बार आरोपी से गुहार लगा चुका लेकिन उसके बाद भी वह डिमांड कर रहा था। इस सम्बंध में पीडित की ओर से निगम सीईओ को भी लिखित में जानकारी दी गई लेकिन निगम सीईओ ने इस सम्बंध में कोई एक्शन नहीं लिया। पीड़ित परेशान होकर एसीबी मुख्यालय आया और अपने साथ हो रही घटना की जानकारी दी। रिश्वत की डिमांड और मांग को लेकर एसीबी मुख्यालय ने पहले सत्यापान कराई फिर आज एएसपी हिमांशु कुलदीप को ट्रैप के आदेश दिए। जिस पर आज आरोपी को कार्यालय में ट्रेप किया गया। आरोपी के पास से रिश्वत की राशि 25हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार