मांडल में निकला पथ संचलन
मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष में बाल विद्या मंदिर विद्यालय द्वारा मंगलवार को निकाले गये पथ संचलन में घने कोहरे और सर्दी के बावजूद विद्यार्थियों में पथ संचलन के प्रति उत्साह दिखाई दिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मांडल कस्बे में विद्यालय के नन्हे मुने बच्चो द्वारा पथ संचलन ब्यावर मार्ग पर स्थित बाल विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर महेश कॉलोनी, बस स्टैंड, प्रताप नगर, नई नगरी, वीर मोहल्ला ,सदर बाजार, लखारा चौक, माली मंदिर, चोपा, गणगौर घाट, बड़ा मंदिर, तड़बो का मोहल्ला, गोपाल द्वारा रेगर मोहल्ला, मिनारा, तिवारी मोहल्ला, हस्ती माता का मंदिर, तीज की बावड़ी, गाडरी मोहल्ला, नई नगरी, बाल विनय मंदिर, बस स्टैंड से होता हुआ विद्यालय पहुंचा। जगह जगह इस बालगोपाल के संचलन का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। संचलन मे भारत माता की जय वन्देमातरम के नारे लगाते पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें