कोटा में जाली नोट छापने वाले गिरोह का किया खुलासा, वैन सवार तीन गिरफ्तार, नकली नोट-कलर प्रिंटर बरामद

 


कोटा की मण्डाना थाना पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी में ओमनी वैन में सवार 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जाली नोट छापने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इनके पास से 200 रुपये के 4 जाली नोट, नोट छापने में इस्तेमाल कलर प्रिंटर और हाई क्वालिटी के पेपर की 2 रिम बरामद की गई हैं।

कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि आरोपी सुरेश कुमार गुर्जर पुत्र प्रभुलाल (26 साल) निवासी वार्ड नंबर 11 थाना सुकेत, मनीष चौधरी पुत्र विक्रम (21 साल) निवासी बावड़ीखेड़ा थाना झालरापाटन और हुकम चंद गुर्जर पुत्र सीताराम (25 साल) निवासी गिरधरपुरा थाना झालरापाटन को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस की टीम अनुसंधान कर रही है। पूछताछ में जाली नोट के बड़े गिरोह का खुलासा होने की संभावना है।


  
एसपी सागर ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मध्य नजर सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या और सीओ गजेंद्र सिंह के निर्देशन और थानाधिकारी श्यामा राम के नेतृत्व में रविवार को नेशनल हाईवे 52 पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मारुति ओमनी वैन को रुकवा कर चेक किया, तो वेन में तीन व्यक्ति सुरेश, मनीष और हुकमचंद बैठे मिले। जिनकी तलाशी में 200 रुपये के 4 जाली नोट मिले। वैन के अंदर रंगीन प्रिंटर और नोट छापने के उच्च क्वालिटी के पेपर की 2 रिम मिली, जिन्हें जप्त किया गया।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा