पुराना चिकन देने से मना किया तो चिकन शॉप संचालक व दो बेटों ने कुल्हाड़ी से किया ग्राहक पर वार, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। चिकन शॉप पर चिकन लेने गये युवक पर शॉप संचालक पिता व दो पुत्रों ने युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर मारपीट की। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीडि़त युवक का कसूर इतना ही था कि उसने शॉप संचालक से पुराना न देकर नया चिकन देने के लिए कहा था। दौलतगढ़ में हुई इस घटना को लेकर आसींद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
आसींद पुलिस के अनुसार, दौलतगढ़ निवासी पूरण 22 पुत्र नंदराम खटीक हिद्रस मोहम्मद व शाहरुख पुत्र सलीम मोहम्मद व सलीम मोहम्मद व सात-आठ अन्य लोगों को आरोपित बनाया है। पूरण ने एफआईआर में बताया कि वह, रात करीब आठ बजे गांव में ही आरोपित की चिकन शॉप पर चिकन लेने गया था। वहां पहले से पिता-पुत्र बेटे थे। पूरण का आरोप है कि उसने शॉप पर जाकर कहा कि एक किलो चिकन तोल दो। इस पर आरोपित कुछ दिन पहले से पड़ा चिकन दे रहा था। इस पर उसने आज वाला चिकन देने के लिए कहा। इस पर आरोपित ने कुछ देर रुकने के लिए कहा। इसके बाद शॉप संचालक दूसरे ग्राहक को नया वाला चिकन दे रहा था। पूरण ने उसे भी नया चिकन देने की बात शॉप संचालक से कही। इसे लेकर तीनों आरोपितों ने पूरण को जातिगत गाली-गलौच की। पूरण ने गाली-गलौच नहीं करने व पैसे देकर चिकन खरीदने की बात कही। इसके बाद दुकान में बैठा सलीम भागकर आया और पूरण के सिर पर कुल्हाड़ी दे मारी। इससे खून निकलने लगा। आरोपित के दोनों बेटे भी आ गये, जो लाठी और मुक्कों से मारने लगे। पूरण चिल्लाया तो आस-पास के लोग आ गये, जिन्होंने उसे बचाया। आरोपितों ने उसे जान से मारने व दौलतगढ़ में नहीं रहने देने की धमकी दी। बाद में पूरण को उसका दोस्त ऋषि बाइक पर बैठाकर राजकीय अस्पताल ले गया, जहां पूरण के सिर में दस टांकें आये। पुलिस ने पूरण की इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच डीएसपी आसींद लक्ष्मणराम भाखर कर रहे हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी