शाहपुरा में जलग्रहण एवं भू- सरंक्षण विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता ने फर्जी हस्ताक्षर कर 1 करोड़ 13 लाख 83 हजार 310 रुपयों का किया गबन। मामला हुआ दर्ज
शाहपुरा(किशन वैष्णव)शाहपुरा में जलग्रहण भू- सरंक्षण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंकुश सैन पर फर्जी हस्ताक्षर कर 1 करोड़ 13 लाख 83 हजार 310 रुपए का गबन करने का आरोप लगाते हुए XEN रणवीर सिंह पिता नौरंग मेघवाल ने भू-जलग्रहण विभाग कनिष्ठ अभियंता अंकुश सैन के खिलाफ शाहपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया और बताया की कनिष्ठ अभियंता अंकूश सैन द्वारा मुझ अधोहस्ताक्षर्ता की रोकड बही मे फर्जी हस्ताक्षर कर बिना सक्षम स्वीकृति के धोखे मे रखकर सम्बन्धित फर्मो मे कर 1,13,83,310/- रुपये का गबन किया गया वही |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें