राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

 


भीलवाड़ा। ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के सभी राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने आज काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं। राजस्व मण्डल, उपनिवेशन विभाग, भू प्रबन्ध विभाग, संभागीय आयुक्त, राजस्व अपील प्राधिकरण कार्यालय, जिला कले€टर, उपखण्ड व तहसील कार्यालयों में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। कर्मचारी 18 जनवरी को भी काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे। राजस्थान राजस्व
मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार गोखरू ने बताया कि संघ की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कले€टर को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में चेतावनी दी गई थी कि 16 जनवरी, 2023 तक सरकार द्वारा मांगें नहीं मानी गई तो राजस्व कर्मचारी संघ आंदोलन पर उतरेगा जिसकी समस्त ज‍ि‍म्‍मेदारी राज्‍य सरकार की होगी। इसी क्रम में 19 व 20 जनवरी 202& को राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के आव्हान पर लंच बाद 2 घंटे पेन डाउन कर कार्य बहिष्कार किया जाएगा। 31 जनवरी, 2023 को प्रात: 11 बजे शहीद स्मारक जयपुर पर समस्त राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन देते समय नितिन शर्मा, भंवर खान कायमखानी, राजेंद्र पाराशर, किशन पंचोली, विनीत कुमार पटवारी, त्रिलोक व्यास, ललित सेन, पंकजलाहोटी, चंद्र सिंह चौहान, गौरव माथुर, आनंद शर्मा, अरविंद शर्मा, राकेश मिāाल, रमेश गाडरी, लोकेश बलाई,राकेश शर्मा, नीलिमा गुप्ता, मरजीना बेगम, लोकेश माली, गोपाल माली,नरेश भाटी, देवराज, वासुदेव मीणा, राहुल यादव, ल€की मीणा, रामरतन बैरवा सहित राजस्व मंत्रालयिक के कई कर्मचारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी