पुलिस थाना बिजोलिया के 2 पुलिसकर्मियों से परेशान स्क्रैप व्यवसाई ने दी सुसाइड की धमकी


बिजौलिया(दीपक राठौर) थाना सर्कल बिजोलिया के कस्बा निवासी एक युवक ने पुलिस थाना बिजौलिया के दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ परेशान करने और अवैध रुपये वसूली का आरोप लगाते हुए शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली हैl युवक ने परेशान होकर सुसाइड करने की बात भी कही है। पीड़ित ने एसीबी में शिकायत करने की बात कही हैl वहीं जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए गए हैं वे इसे बेबुनियाद बता रहे हैl

 

बिजौलिया में लोहे के स्क्रैप का काम करने वाले दिनेश राठौर ने बताया की पुलिस के दो हेडकांस्टेबल ने एक महीने पुराने मामले में 2 लाख रुपये की अवैध वसूली के लिए मुझे शुक्रवार को धमकीयां दी थीl 2 घंटे उनकी कार में जबरदस्ती बैठा कर 2 लाख की व्यवस्था करने की धमकीया दीl पैसे नहीं देने पर मुझे चोरी के आरोप में फंसाने की बात कही जा रही हैl युवक ने मीडिया में पुलिस के रोजनामचे की फोटो सहित पुलिस से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी हैl वहीं युवक ने इस मामले की शिकायत एसीबी में करने की बात कही हैl


वहीं जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए गए हैं उन्होंने आरोप को सरासर गलत कहा हैंl उनका कहना है कि वे सरकारी काम से इस दिन बाहर थेl युवक क्यों आरोप लगा रहा है है इसका पता नहींl इस मामले में थाना प्रभारी उगमाराम का कहना है की युवक को किसी बात की शिकायत है तो उसे लिखित में देने की कहा जा रहा है लेकिन अभी तक युवक थाने आकर मुझसे नहीं मिला हैl प्रारंभिक तौर पर मामला बेबुनियाद लग रहा हैl रिपोर्ट आने पर पुलिस कार्यवाही करेगीl

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी